in

आसमान का फर्क! हिना खान की कमाई के आगे रॉकी की इनकम मामूली Latest Entertainment News

आसमान का फर्क! हिना खान की कमाई के आगे रॉकी की इनकम मामूली Latest Entertainment News

[ad_1]

हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही ‘पति,पत्नी और पंगा’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें हिना और रॉकी को एक दूसरे की टांग खिचाई करते हुए देखा गया. इसी बीच फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर इस पावर कपल की नेटवर्थ कितनी है. चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं.

हिना खान का जन्म 1987 में 2 अक्टूर को जम्मू कश्मीर में हुआ था. उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.उसके बाद हिना को बिग बॉस 11 में देखा गया, जहां उन्हें हर कोई शेर खान कहता था. उसके बाद उन्हें ‘हश’ नाम की फिल्म और ‘गृहलक्ष्मी’ नाम की वेब सीरीज में देखा गया.

हिना खान की नेटवर्थ

हिना खान को फिल्म और वेब सीरीज के जरिए स्टारडम हासिल हुआ. टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार हिना खान की नेटवर्थ 52 करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार वो हर महीने 32 लाख के आसपास कमाई करती हैं.

ये है रॉकी जायसवाल का असली नाम

हिना खान की कमाई का जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया प्रमोशन्स है. हाल ही में वो कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर बनी हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ गई है.हिना खान के पति रॉकी जायसवाल का रियल नेम जयंत जायसवाल है. उनका जन्म 1989 में 14 फरवरी को कोलकाता में हुआ था.


रॉकी ने इन फिल्मों को किया है प्रोड्यूस

रॉकी प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने ये रिश्ता क्या कलाता है और ससुराल सिमर का जैसे शोज में बतौर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर काम किया है.  इतना ही नहीं उन्होंने ‘विशलिस्ट’ और ‘लाइन्स’ जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रॉकी की नेटवर्थ 6 से 7 करोड़ रुपये है. हालांकि, उनकी नेटवर्थ को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. रॉकी प्रोडक्शन और बिजनेस वेंचर्स से मोटी कमाई करते हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो कमाई के मालमे में हिना अपने पति से बहुत आगे हैं.

ये भी पढ़ें:-रवि किशन और पवन सिंह नहीं तो कौन है इंस्टाग्राम का भोजपुरिया सुपरस्टार

 



[ad_2]
आसमान का फर्क! हिना खान की कमाई के आगे रॉकी की इनकम मामूली

दुनिया की पहली एयरबाइक, डीजल से भी उड़ेगी:  200kmph की टॉप स्पीड, स्प्लेंडर बाइक से 4 गुना हल्की; कीमत ₹7 करोड़ Today Tech News

दुनिया की पहली एयरबाइक, डीजल से भी उड़ेगी: 200kmph की टॉप स्पीड, स्प्लेंडर बाइक से 4 गुना हल्की; कीमत ₹7 करोड़ Today Tech News

उधर ED ने की छापामारी, इधर लुढ़क गए रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर; कंपनी ने दी सफाई Business News & Hub

उधर ED ने की छापामारी, इधर लुढ़क गए रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर; कंपनी ने दी सफाई Business News & Hub