[ad_1]
कुरुक्षेत्र। एक महीने पहले 15 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हेरोइन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। अदालत के आदेश से हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी सतीश कुमार उर्फ गुल्लू निवासी लाडवा को कारागार भेज दिया। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम 23 जुलाई को लाडवा में इंद्री रोड पर गश्त कर रही थी। गुप्त सूचना पर टीम ने हरविंद्र सिंह निवासी शिव कॉलोनी लाडवा को लाडवा-इंद्री रोड से काबू किया था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करके कारागार भेज दिया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी सतीश कुमार को पकड़ कर कारागार भेज दिया।
घर से चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। ढाई महीने पहले घर से चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोंटी, रिंकू व प्रिंस निवासी कमौदा के कब्जे से 1500 रुपये, लैपटॉप, मोबाइल व चोरीशुदा जेवर बरामद हुए। थाना केयूके में छह जून को दर्ज शिकायत में कृष्ण कुमार निवासी बारवा ने बताया था कि वह चार जून को अपने परिवार के साथ अमृतसर गया हुआ था। अगले दिन वापस आए तो चोर घर से जेवर, नकदी व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दो ने करते हुए आरोपी मोंटी, रिंकू व प्रिंस को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी दोबारा कारागार भेज दिए।
शराब के साथ एक गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र। अवैध रूप से शराब बेचते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंकज उर्फ सोनू हाल निवासी पिहोवा के कब्जे से 23 बोतल ठेका शराब देसी बरामद हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर पिहोवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पंकज को पुरानी सब्जी के पास से शराब बेचने के आरोप में काबू किया। आरोपी के कब्जे से 23 बोतल शराब बरामद हुई। मौके पर आरोपी पकड़ी गई शराब का कोई भी परमिट व लाइसेंस पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
[ad_2]
Kurukshetra News: हेरोइन सप्लाई करने का आरोपी दबोचा