in

Fatehabad News: वॉलीबाल में अंडर 19 आयु वर्ग में टोहाना ब्लॉक विजेता और फतेहाबाद ब्लॉक बना उपविजेता Haryana Circle News

Fatehabad News: वॉलीबाल में अंडर 19 आयु वर्ग में टोहाना ब्लॉक विजेता और फतेहाबाद ब्लॉक बना उपविजेता  Haryana Circle News

[ad_1]


वॉलीबाल की टीम के साथ अतिथि गण।

भूना। न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को लड़कियों की जिलास्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में ब्लॉक में विजेता टीमों ने भाग लिया। लड़कियों की जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में टोहाना ब्लॉक की लड़कियां 21 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। फतेहाबाद ब्लॉक की टीम को द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा।

Trending Videos

वहीं, अंडर 17 आयु वर्ग में भट्टू कलां ब्लॉक की लड़कियां प्रथम व भूना ब्लॉक के आरोही मॉडल स्कूल डूल्ट की लड़कियां द्वितीय स्थान पर रही। अंडर 14 आयु वर्ग में भट्टू कलां की टीम प्रथम व फतेहाबाद की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंध निदेशक अजय रेवड़ी व प्रिंसिपल नेहा रेवड़ी ने संयुक्त रूप से किया जबकि जिला संयोजक डीपी रामेश्वर दास मांगलौदा ने अध्यक्षता की। मंच संचालन सुरेंद्र खिचड़ ने किया। रेवड़ी ने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। किताबी शिक्षा के क्षेत्र में जहां परचम लहरा रही हैं, वहीं खेलों में भी ओलंपिक जैसे महाकुंभ में देश का नाम रोशन कर रही है। इस मौके पर डीपीई प्रीतम सिंह, वॉलीबाल कोच स्वाति, चंचल रानी, यशपाल सिंह, अमित पूनिया, जयप्रकाश, अमरचंद पूनिया, विजेंद्र पाल, कृष्ण कुमार, ममता रानी आदि मौजूद थे।

फुटबाल प्रतियोगिता में ट्रायल के आधार पर हुआ खिलाड़ियों का चयन

राजकीय महाविद्यालय के फुटबाल मैदान में बुधवार को लड़कियों की जिलास्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग में भूना व फतेहाबाद ब्लॉक की दो टीम ही पहुंची। वहीं अंडर 17 आयु वर्ग में भट्टूकलां व टोहाना तथा भूना ब्लॉक और अंडर 19 वर्ग में फतेहाबाद व भूना ब्लॉक से लड़कियों की टीम शामिल हुईं। खेल इंचार्ज ने ट्रायल के आधार पर फुटबाल प्रतियोगिता का मुकाबला करवाया। जिन लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन खिलाड़ियों का चयन किया गया।

[ad_2]

Gurugram News: सनस्टार ओवरसीज की 294.19 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच  Latest Haryana News

Gurugram News: सनस्टार ओवरसीज की 294.19 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच Latest Haryana News

Gurugram News: नागरिक अस्पताल की छत से टपकता है बरसात का पानी, मरीज परेशान  Latest Haryana News

Gurugram News: नागरिक अस्पताल की छत से टपकता है बरसात का पानी, मरीज परेशान Latest Haryana News