[ad_1]
श्री श्याम मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु।
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर संरक्षक तारा शर्मा ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें गुरुग्राम से शुभम ठाकरान ने बाबा का गुणगान किया।
उन्होंने खाटू के बाबा श्याम जी, श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, दीनानाथ मेरी बात, राधे अलबेली सरकार आदि भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार कोलकाता से आए पुष्पों से किया गया। रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण जन्म पर भव्य आरती की गई व भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर तेजपाल शर्मा, पंकज शर्मा, राकेश शर्मा, प्रिंस शर्मा, अनिल सोलंकी, अनिल गाबा, अनिल गोयल, राजेश बंसल, राजेश सिंगला, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी, हेमंत गोयल, रवि मिमानी, रूपेश महेश्वरी, अंकित, प्रदीप ढाका, दीपक मोंगा, कपिल गर्ग, साहिल अरोड़ा, सोनू शर्मा, हितेश शर्मा आदि मौजूद थे।
[ad_2]
Sirsa News: प्राचीन श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या का आयोजन


