in

‘ये गंदी औरत है’, बीच सड़क पर जया भट्टाचार्य की हुई थी बेइज्जती, ‘क्योंकि सास…’ के लिए मिलती थी सबसे कम फीस Latest Entertainment News

‘ये गंदी औरत है’, बीच सड़क पर जया भट्टाचार्य की हुई थी बेइज्जती, ‘क्योंकि सास…’ के लिए मिलती थी सबसे कम फीस Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जया भट्टाचार्य ने ‘क्योंकि सास कभी बहू थी’ में निगेटिव रोल निभाकर महफिल लूट ली थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पूरी स्टारकास्ट में सबसे कम फीस मिलती थी.

पूरी स्टारकास्ट में सबसे कम थी जया भट्टाचार्य की फीस.

हाइलाइट्स

  • जया भट्टाचार्य को शो में सबसे कम फीस मिलती थी.
  • महिला ने जया को बीच सड़क पर बेइज्जत किया था.
  • 7 साल सिर्फ एक बार बढ़ी थी जया भट्टाचार्य की फीस.
नई दिल्ली. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सीरियल है. यह शो इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गया है, क्योंकि मेकर्स ने इसका नया सीजन लेकर आ रहे हैं. इसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय नजर आएंगे. एकता कपूर के सुपरहिट शो के पहले सीजन में जया भट्टाचार्य भी नजर आई थीं. उन्होंने पायल का निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. हाल ही में जया ने बताया कि उन्हें शो के लिए सबसे कम फीस मिली थी.

जया भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया, जो उनके साथ उस वक्त हुई. जब वह स्मृति ईरानी के साथ बाहर गई थीं. सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में जया ने बताया कि जब वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शूटिंग कर रही थीं, तब कुछ ऐसा हुआ था, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. शो में निगेटिव किरदार निभाने की वजह से उनकी असल जिंदगी पर भी असर पड़ा.

महिला ने कर दी थी जया की बेइज्जती

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि तभी अचानक एक महिला वहां आई और स्मृति का हाथ जया के हाथ से झटकते हुए अलग कर दिया. उस महिला ने कहा कि ये गंदी औरत है, इसके आस-पास मत रहो, बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा.

जया भट्टाचार्य को मिली थी सबसे कम फीस

जया ने याद करते हुए बताया कि उन्हें शो में अपने किरदार के लिए कभी भी सराहना या पहचान नहीं मिली. उन्होंने खुलासा किया कि उनका किरदार शुरू में सिर्फ एक कैमियो रोल के रूप में लिखा गया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ा दिया गया. जया ने यह भी बताया कि वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सबसे कम फीस पाने वाली एक्ट्रेस थीं, जबकि वह इस शो का 7 सालों तक हिस्सा रहीं.

7 साल में सिर्फ एक बार बढ़ी थी फीस

एक्ट्रेस बताया कि सभी की फीस 2,000 रुपये बढ़ती थी, लेकिन उन्हें केवल एक बार ही इंक्रीमेंट मिला था और वो भी सिर्फ 1,000 रुपये का. जया ने कहा कि सभी एक्टर्स की हर साल सैलरी बढ़ती थी, लेकिन उनकी फीस सिर्फ एक ही बार बढ़ी, वो भी जब उन्होंने खुद बढ़ाने के लिए कहा था. अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नए सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय के साथ शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे.

homeentertainment

बीच सड़क पर जया की हुई थी बेइज्जती, ‘क्योंकि सास…’ के लिए मिलती थी कम फीस

[ad_2]
‘ये गंदी औरत है’, बीच सड़क पर जया भट्टाचार्य की हुई थी बेइज्जती, ‘क्योंकि सास…’ के लिए मिलती थी सबसे कम फीस

स्वाद के चक्कर में न करें लीवर से खिलवाड़, ये 6 फूड्स खाने से बचें Health Updates

स्वाद के चक्कर में न करें लीवर से खिलवाड़, ये 6 फूड्स खाने से बचें Health Updates

Little John, Cellini and Divine Star show out Today Sports News

Little John, Cellini and Divine Star show out Today Sports News