[ad_1]
नई अनाज मंडी की रहने वाली महिला रीना पहली बार अपने पति और नौ साल के बच्चे के साथ हरिद्वार से पैदल कांवड़ लेकर आ रही हैं। हल्की बूदाबांदी के बीच परिवार करनाल के बड़ा गांव के पास पहुंचा। महिला ने बताया कि भोले बाबा की दया है कि मैं पहली बार पैदल कांवड़ लेकर आ रही हूं।
पति 21 बार और बेटा दो बार ला चुका है कांवड़
रीना ने बताया कि उसके पति मंदीप इससे पहले लगभग 21 बार पैदल हरिद्वार से भोले बाबा का कांवड़ लेकर आ चुके हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर हमारा नौ साल का बेटा अंकित दो बार कांवड़ लेकर आया है। रीना ने कहा कि ये भोले बाबा की कृपा है।
[ad_2]
करनाल: परिवार कांवड़ लेकर पहुंचा करनाल


