in

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजनाः महिलाओं को कब से मिल सकते हैं 2100-2100 रुपये, आ गया बड़ा अपडेट, जानिये-BJP सरकार का प्लान Haryana News & Updates

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजनाः महिलाओं को कब से मिल सकते हैं 2100-2100 रुपये, आ गया बड़ा अपडेट, जानिये-BJP सरकार का प्लान Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Haryana 2100 Rupees Scheme: हरियाणा में भाजपा ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था, जो अब रक्षाबंधन पर लागू हो सकता है. मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि पहले फेज में 50 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस योजना को लेकर बड़ा अपेडट दिया है.
चंडीगढ़. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100-2100 रुपये देने का ऐलान किया था. हालांकि, अब तक 9 महीने बीतने के बाद महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू नहीं हुई है. लेकिन इस योजना को लेकर बड़ा अपडेट है. सरकार ने इस संबंध में तैयारी कर ली है और अब फेज वाइज महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने इस योजना को लेकर बड़ा अपेडट दिया है.

जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन पर नायब सैनी सरकार इस योजना की शुरुआत कर सकती है.  बताया जा रहा है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस योजना की फाइनल सीएम ऑफिस भेजी गई है. ऐसे में 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन योजना का आगाज हो सकता है. योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है और उस पर रजिस्ट्रेशन होगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने पहले बजट में योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट रखा था.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि योजना को 4 फेज में लागू किया जाएगा. पहले फेज में सबसे अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को फायदा मिला. इसमें, जिन महिलाओं की आय सालाना 1.80 लाख रुपये कम है, उन्हें  लाभ दिया जाएगा और पहले फेज में 50 लाख महिलाओं को 2100-2100 रुपये दिए जा सकते हैं.

हमने चुनाव के समय किया था

न्यूज18 से बातचीत में मंत्री बेदी ने कहा कि मंत्री ने कहा कि यह वादा हमने चुनाव के समय किया था और अब इसे लागू करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. मंत्री बेदी ने कहा, “हमने आयु वर्ग, आय और समय जैसे तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए योजना की रूपरेखा तैयार कर ली है।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस योजना को औपचारिक रूप से घोषित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि योजना का उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है.

75 लाख महिलाएं हैं प्रदेश में 

मंत्री ने कहा कि हरियाणा में महिलाएं कुल जनसंख्या का 48% हिस्सा हैं, इसलिए सरकार उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को मज़बूत करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है और पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को लाभ देने की योजना है. इसके लिए अधिकारियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग के साथ आवश्यक बैठकें पूरी कर ली हैं. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि योजना का अंतिम पात्रता मानदंड (क्राइटेरिया) राज्य सरकार की ओर से तय किया जाएगा. गौरतलब है कि हरियाणा में महिलाओं की आबादी 75 लाख के करीब है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

हरियाणा में महिलाओं को कब से मिल सकते हैं 2100-2100 रुपये, आ गया बड़ा अपडेट

[ad_2]

नोएडा बन गया टैक्स फ्री, जानें सरकार के इस फैसले से आपको होगा कितना फायदा? Business News & Hub

नोएडा बन गया टैक्स फ्री, जानें सरकार के इस फैसले से आपको होगा कितना फायदा? Business News & Hub

ब्रिटेन दौर पर जा रहे PM मोदी:  3 साल की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होगा; जानिए इसके फायदे-नुकसान Today World News

ब्रिटेन दौर पर जा रहे PM मोदी: 3 साल की बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होगा; जानिए इसके फायदे-नुकसान Today World News