{“_id”:”687ea1ae3f82b33b730a9f8e”,”slug”:”former-sarpanch-accused-of-demanding-extortion-fled-to-america-via-donkey-route-arrested-sonipat-news-c-197-1-snp1001-139646-2025-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sonipat News: डंकी रूट से अमेरिका भागा रंगदारी मांगने का आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 22 Jul 2025 01:53 AM IST
Trending Videos
खरखौदा । गांव में शराब ठेका खोलने वालों से रंगदारी मांगने के आरोप में पिपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रामनिवास पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
29 जून 2023 को अजय ने शिकायत दी थी कि पिपली गांव में शराब ठेका खोलने को लेकर रामनिवास ने रंगदारी मांगी थी। जब ठेकेदारों ने पैसे देने से इन्कार कर दिया तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान शराब ठेके का सेल्समैन हलालपुर का सुमित गोली लगने से घायल हो गया था।
आरोपी रामनिवास भी गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था लेकिन रामनिवास पुलिस गिरफ्त से बचते हुए डंकी रूट के जरिए अमेरिका भाग गया। अमेरिका में वह अवैध रूप से रह रहा था। हाल ही में अमेरिका सरकार ने ऐसे कई लोगों को डिपोर्ट किया जिनमें रामनिवास भी शामिल था।
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वह सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर भाग निकला लेकिन सोनीपत पुलिस की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रामनिवास को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी में है ताकि पूछताछ के दौरान उसके नेटवर्क और अन्य मामलों की जानकारी मिल सके। सोनीपत पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही संगीन धाराओं मुकदमे दर्ज हैं।
Sonipat News: डंकी रूट से अमेरिका भागा रंगदारी मांगने का आरोपी पूर्व सरपंच गिरफ्तार