{“_id”:”687e1fe98de70576a309583b”,”slug”:”encounter-between-police-and-gangster-in-ambala-2025-07-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Crime: पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी की टांग में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसगढ़ गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई। बाइक पर जा रहे आरोपी को टीम ने सिरसगढ़ के पास राउंडअप किया था।
घायल बदमाश – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुलाना के सिरसगढ़ गांव के पास सोमवार को मुठभेड़ में यमुनानगर निवासी 19 वर्षीय अमन को सीआईए-1 की टीम ने काबू किया। बाइक पर जा रहे आरोपी को टीम ने सिरसगढ़ के पास राउंडअप किया था।
Trending Videos
आरोपी ने देखते ही टीम पर गोली चला दी। टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग पर गोली लगे। चोटिल आरोपी को पकड़ने के बार मुलाना एमएमयू अस्पताल से कैंट के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिटी के नागरिक अस्पताल में दाखिल किया जाएगा।