[ad_1]
हिमाचल से चंडीगढ़ में चरस सप्लाई करना वाला गिरफ्तार।
हिमाचल से लाकर चंडीगढ़ में चरस सप्लाई करने वाले एक आरोपी को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 435 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान हिमाचल के डिस्ट्रिक्ट कुल्लू गांव मानसा निवासी धनी राम के रूप में हुई है।
.
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी धनी राम कुल्लू में खेतीबाड़ी का काम करता है और वह चरस को हिमाचल से खरीद कर लाया था। चंडीगढ़ में जो फल, फ्रूट व सब्जियों की गाड़ियां हिमाचल से आती हैं, उनमें छिपाकर लाता है।
सूचना मिलते ही गिरफ्तारी
थाना मनीमाजरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ में हिमाचल से चरस की सप्लाई की जा रही है, जिसे लेकर कई दिनों से मनीमाजरा थाना के एएसआई सुमन की अगुआई में पुलिस टीम कभी यूनिफॉर्म तो कभी सिविल ड्रेस में आरोपी की रेकी कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को सड़क पर जा रहे एक शख्स पर शक हुआ। जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर दबोच लिया। जब पुलिस ने उस शख्स की तलाशी ली तो उसके पास से 435 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कहां करनी थी सप्लाई हो रही पूछताछ
अभी इस बात का खुलासा होना बाकी है कि जो चरस आरोपी धनी राम हिमाचल से चंडीगढ़ में बेचने के लिए लाया था, उसे कहां-कहां पर सप्लाई करना था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं क्लबों में तो इसकी सप्लाई नहीं होनी थी। और हिमाचल में किससे चरस खरीदकर लाता था, उस नेटवर्क की भी तलाश पुलिस कर रही है।
[ad_2]
चंडीगढ़ में चरस सप्लाई करने वाला गिरफ्तार: हिमाचल से सब्जियों की गाड़ी में छिपाकर लाता, कुल्लू में करता खेतीबाड़ी का काम – Chandigarh News
