[ad_1]
जिले में खाद के स्टॉक व वितरण को लेकर सीएम फ्लाइंग तीसरी बार छापेमार कार्रवाई कर रही है। दो बार पहले हुई कार्रवाई में फर्म के लाइसेंस तक रद्द किए जा चुके हैं। सोमवार को हुई कार्रवाई में सरकारी खरीद केंद्रों के स्टॉक और वितरण की जांच की गई। इस दौरान किसानों को खाद के लिए टोकन बांटे गए। प्रति व्यक्ति पांच कट्टे डीएपी के वितरित किए गए।
सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के बाद भी दुकानदार पोस मशीन के नहीं चलने जैसे बहाने बनाकर किसानों को टालते हुए नजर आए। इतना ही नहीं, एक खरीद केंद्र नंबर 40 के बाहर सीएम फ्लाइंग के आदेशों के बाद स्टॉक का ब्यौरा दर्ज नहीं किया गथा। महज कुछ खादों के रेट ही 15 जुलाई के हिसाब से लिखे हुए थे। ऐसे में साफ पता चलता है कि इन सरकारी खरीद वितरण केंद्रों को किसी का डर नहीं है। सरकारी तंत्र के साथ मिलकर किसानों को गुमराह करने का काम किया जाता है।
[ad_2]
सिरसा: खाद को लेकर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, कार्रवाई जारी


