[ad_1]
{“_id”:”687d3ef4362f54bf9e07313b”,”slug”:”kanwar-yatra-a-glimpse-of-the-confluence-of-spirituality-art-and-culture-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-62794-2025-07-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कांवड़ यात्रा : अध्यात्म, कला और संस्कृति के संगम की झांकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांवड़ शिविर में गंगोत्री और हरिद्वार से पवित्र जल लेकर पहुंचे कांवड़िये
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। कांवड़ियों के आने से शहर की सड़कें शिवमय होने लगी हैं। कांवड़ों पर कहीं बाबा बर्फानी की प्रतिकृति का शिवलिंग बना है तो कहीं शिव परिवार की तस्वीर लगाई गई है। गुरुग्राम के घंटेश्वर मंदिर में कांवड़ शिविर लगा है। सड़क के किनारे नाचती-गाती टोलियां अध्यात्म, कला और संस्कृति के संगम की मस्ती का माहौल बना रही हैं। पटौदी रोड पर कादीपुर के शिविर में पटौदी, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले कांवड़िये रात्रि विश्राम के लिए रुके हैं। घंटेश्वर मंदिर के मैनेजर सुभाष शर्मा बताते हैं कि इस बार कांवड़ियों में महिलाएं की संख्या अधिक है। बुजुर्ग महिलाएं कांवड़ उठाकर लाई हैं। मंदिर के शिविर में डाक कांवड़ के लिए 24 घंटे स्वयंसेवक तैयार हैं।
सिकंदरपुर के ग्रामीणों द्वारा हाईवे के साथ स्कवायर बिल्डिंग के सामने लगे शिविर में रविवार को राजस्थान के कांवड़ियों की टोलियां रुकीं। ज्योर्तिलिंगो को दर्शाने वाली झांकी से शिविर में भक्ति का माहौल बना। उन्हें देखकर राहगीर भी झूमने लग रहे हैं। शिविर के आयोजकों में शामिल सतीश यादव ने बताया कि रविवार तिजारा, अलवर आदि इलाकों के कई युवाओं की टोलियां कांवड़ लेकर पहुंचीं।
[ad_2]
कांवड़ यात्रा : अध्यात्म, कला और संस्कृति के संगम की झांकी

