नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने जुलाई-सितंबर (Q2FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। यानी आपको पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। अगर आप इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने का प्लान बना रहे हैं तो तो इससे पहले पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम की ब्याज दर के बारे में भी जान लेना चाहिए।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सालाना 7.5% ब्याज मिल रहा है। वहीं देश के सबसे बड़े बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में बता रहे हैं…

एक व्यक्ति से दूसरे के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं अकाउंट इसमें एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को यह सर्टिफिकेट ट्रांसफर किया जा सकता है। एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी इसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
जॉइंट अकाउंट खोलने की भी मिलती है सुविधा किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 10 साल होना जरूरी है। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। योजना में 10 साल से कम उम्र नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन इसकी देखरेख उनके पेरेंट्स को करनी होगी।
इसमें ढाई साल का रहता है लॉक इन पीरियड अगर आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको कम से कम ढाई साल (30 महीने) का इंतजार करना होगा। इसमें ढाई साल का लॉक इन पीरियड रखा गया है। यानी आप इतने साल तक इस स्कीम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/post-office-kvp-scheme-vs-sbi-fd-interest-rate-investment-benefits-135488705.html

