[ad_1]
अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं की कमी अखरने लगी है। कहीं प्लेटफार्म पर टाइलें व फर्श टूटे पड़े हैं तो कहीं बैठने के लिए यात्रियों को बैंच ही नहीं मिल रहे। ऐसे हालात प्लेटफार्म एक पर देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले 20 से अधिक बैंच लगे हुए थे, जोकि अब मात्र 10 से 12 के करीब रह गए हैं। ऐसे में ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को फर्श पर ही बैठना पड़ रहा है। हालांकि इस संबंध में कई बार मौखिक तौर पर शिकायत स्टेशन अधीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी की गई, बावजूद इसके सुविधा में विस्तार नहीं हुआ जबकि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी का सम्मान मिला हुआ है। ऐसी ही परेशानी रिटायरिंग रुम में बैठे लोगों के लिए भी है जोकि सुविधाओं में कमी के चलते परेशान हो रहे हैं।
[ad_2]
Source link


