in

तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखता हूं तो…, सचिन के साथ अपना नाम जेम्स एंडरसन को लगता है अजीब Today Sports News

तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखता हूं तो…, सचिन के साथ अपना नाम जेम्स एंडरसन को लगता है अजीब Today Sports News

[ad_1]

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम पर रखा गया है. BCCI और ECB ने मिलकर यह फैसला लिया था. इस पर अब जेम्स एंडरसन का रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि महान सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखता हूं तो बहुत अजीब लगता है. 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्वीकार किया कि सचिन तेंदुलकर के साथ ट्रॉफी पर अपना नाम देखकर वह अजीब महसूस करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक के साथ अपना नाम होना बहुत बड़ा सम्मान है. 

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की ट्रॉफी का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा है. पहले इसका नाम पटौदी ट्रॉफी था जो भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर था. 

जेम्स एंडरसन ने स्काई स्पोटर्स से बातचीत में कहा, “यह जरूरी नहीं कि आपके नाम पर ट्रॉफी का होना कितना बड़ा है, बल्कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आपके नाम के साथ सचिन तेंदुलकर का नाम है, जो मेरे लिए अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं.  मैं ट्रॉफी पर अपने साथ उनका नाम देखता हूं तो बड़ा अजीब लगता है. मैं उनका काफी सम्मान करता हूं. मैंने बचपन से उन्हें देखा है और उनके खिलाफ खेला है. वह इतने महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने पूरे देश की उम्मीदों का बोझ अपने पूरे करियर में उठाया है. उनके साथ इस तरह का कुछ साझा करना बहुत बड़ा सम्मान है.”

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 200 और जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट खेले हैं. पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एंडरसन ने टेस्ट में 704 विकेट लिये हैं. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. वहीं सचिन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन हैं.

[ad_2]
तेंदुलकर के साथ अपना नाम देखता हूं तो…, सचिन के साथ अपना नाम जेम्स एंडरसन को लगता है अजीब

Chandra Barot, director of Amitabh Bachchan’s iconic film ‘Don,’ passes away at 86 Latest Entertainment News

Chandra Barot, director of Amitabh Bachchan’s iconic film ‘Don,’ passes away at 86 Latest Entertainment News

Ranking series wrestling event: Priya Malik gets silver, Manisha clinches bronze Today Sports News

Ranking series wrestling event: Priya Malik gets silver, Manisha clinches bronze Today Sports News