in

Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं? जानें कब शुरू होती है कमाई Today Tech News

Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं? जानें कब शुरू होती है कमाई Today Tech News

[ad_1]

Instagram Reels: आज के डिजिटल युग में Instagram न सिर्फ फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म बन गया है, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए कमाई का भी जरिया बन चुका है. खासकर Instagram Reels के आने के बाद से क्रिएटर्स को नाम और पैसा दोनों मिलने लगा है. लेकिन एक बड़ा सवाल जो हर नए क्रिएटर के मन में आता है क्या Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज होने पर भी पैसे मिलते हैं? अगर हां, तो कितने? और असली कमाई कब शुरू होती है? आइए, इन सवालों का जवाब विस्तार से समझते हैं.

क्या 10 हजार व्यूज पर भी पैसे मिलते हैं?

सीधा जवाब है नहीं. Instagram Reel पर केवल 10 व्यूज होने से कोई कमाई नहीं होती. दरअसल, इंस्टाग्राम व्यूज़ के आधार पर सीधा पैसा नहीं देता जब तक कि आपका अकाउंट Monetization Criteria को पूरा न करता हो. इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ व्यूज़ नहीं, बल्कि Engagement (लाइक्स, कमेंट्स, शेयर), फॉलोअर्स और कंटेंट की क्वालिटी भी मायने रखती है.

इंस्टाग्राम पर कमाई कब शुरू होती है?

Instagram पर कमाई तब शुरू होती है जब

आपके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी हो – आमतौर पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स होने पर ब्रांड्स आपसे संपर्क करने लगते हैं.

आपका अकाउंट लगातार एंगेजमेंट पा रहा हो यानी लोग आपकी रील्स पर रिएक्ट कर रहे हों, शेयर कर रहे हों, सेव कर रहे हों.

Instagram Bonus Program या Reels Play Program का हिस्सा बनें

यह प्रोग्राम अभी कुछ चुनिंदा देशों और क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिसमें Reels पर मिलने वाले व्यूज़ के आधार पर बोनस मिलता है. इसमें लाखों रुपए तक कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए लाखों व्यूज़ और एक्टिव फॉलोअर्स ज़रूरी हैं.

ब्रांड प्रमोशन और Sponsorships

असली कमाई यहीं से शुरू होती है. अगर आपका कंटेंट यूनिक और एंगेजिंग है तो कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करवाने के लिए आपको पैसे देती हैं. यहां एक Reel पर 500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की डील हो सकती है.

10 हजार व्यूज का क्या मतलब है?

10 हजार व्यूज़ का मतलब सिर्फ यह है कि आपकी रील को 10 हजार बार देखा गया है. इससे Instagram की नजर में आप एक्टिव क्रिएटर की तरह दिखाई देने लगते हैं. अगर आप लगातार रील्स बनाते रहते हैं और व्यूज़ बढ़ते हैं तो आपके लिए Monetization के दरवाज़े खुल सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

ये हैं 2025 में दुनिया के 10 सबसे तेज़ इंटरनेट वाले देश! जानें भारत का कौन सा स्थान

[ad_2]
Instagram Reel पर 10 हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं? जानें कब शुरू होती है कमाई

Gurugram News: बढ़ रहा डेंगू का खतरा, दो और मरीज मिले  Latest Haryana News

Gurugram News: बढ़ रहा डेंगू का खतरा, दो और मरीज मिले Latest Haryana News

एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दिया:  कोल्डप्ले-कॉन्सर्ट में HR के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ था, 2 बच्चों के पिता हैं बायरन Business News & Hub

एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने इस्तीफा दिया: कोल्डप्ले-कॉन्सर्ट में HR के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुआ था, 2 बच्चों के पिता हैं बायरन Business News & Hub