in

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें 19 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव Business News & Hub

सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें 19 जुलाई 2025 को आपके शहर का भाव Business News & Hub

Gold Price Today: सोना आज यानी शनिवार 19 जुलाई 2025 को एक लाख रुपये के ऊपर बिक रहा है. एक दिन पहले की तुलना में आठ सौ रुपये की तेजी आयी है. जबकि 22 कैरेट सोना आज 91,700 के ऊपर बिक रहा है. वहीं चांदी की अगर बात करें तो इसकी कीमत आज 1,16,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कारोबार कर रही है. आइये जानते हैं कि आपके शहर में बुलियन मार्केट में किस रेट पर सोना और चांदी बिक रहे है.

आपके शहर का ताजा भाव

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,00,190 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 91,850 रुपये के भाव से बिक रहा है. जबकि चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और पटना में 24 कैरेट सोना 1,00,040 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है.

इसी तरह से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू और पटना में 22 कैरेट सोना 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है, तो वहीं जयपुर, नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ में 22 कैरेट सोने का भाव 91,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है.
कैसे तय होता है सोने का भाव?

कैसे तय होता है रेट?

पीली धातु यानी सोना-चांदी के दाम रोजाना आधार पर तय किए जाते हैं. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है. इसमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क शामिल है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में किसी भी तरह के हलचल का भी सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिलता है. अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो निवेशक बाजार से दूरी बनाकर सोने जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना बेहतर समझते है. 

इसके अलावा, भारत में सोने का सामाजिक और आर्थिक महत्व भी है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. किसी परिवार के पास पर्याप्त मात्रा सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. सोना ने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देनेवाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रही है.

ये भी पढ़ें: Reliance Industries Q1 की रिकॉर्ड कमाई, जियो-रिटेल की मदद से मुनाफे में 78% की जबरदस्त उछाल


Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-today-on-19-july-2025-know-latest-price-of-yellow-metal-2981945

एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा:  कोल्डप्ले कॉन्सर्ड में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी Today World News

एस्ट्रोनॉमर ने CEO एंडी बायरन को छुट्टी पर भेजा: कोल्डप्ले कॉन्सर्ड में HR हेड के साथ रोमांस करते वीडियो वायरल हुई थी Today World News

Is Israel committing genocide in Gaza? Today World News

Is Israel committing genocide in Gaza? Today World News