{“_id”:”687a9634798661d1830f9128″,”slug”:”675-lakh-fraud-in-the-name-of-getting-a-job-in-hkrn-one-accused-arrested-hisar-news-c-21-hsr1020-669768-2025-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: एचकेआरएन में नौकरी लगवाने के नाम पर 6.75 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Sat, 19 Jul 2025 12:15 AM IST
बास। एचकेआरएन (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को खेड़ी चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वर्ष 2024 में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से 6.75 लाख रुपये ठग लिए थे। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नारनौंद थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब इस मामले में एक आरोपी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस चौकी खेड़ी चौपटा प्रभारी एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी जयबीर निवासी रागखेड़ा (कंडेला) को गिरफ्तार किया गया है। एसआई अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी जयबीर ने गांव कापड़ो निवासी सुनील, खेड़ी लोहचब निवासी राजेश व मोहित से एचकेआरएन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अलग-अलग समय पर रकम ऐंठी थी। बाद में जब काफी समय बीत गया और नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने इसकी शिकायत नारनौंद थाने में दर्ज करवाई।
Trending Videos
[ad_2]
Hisar News: एचकेआरएन में नौकरी लगवाने के नाम पर 6.75 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार