in

6,6,6… लास्ट ओवर में पाकिस्तान ने कूटा, इंग्लैंड को दिया 161 का लक्ष्य, हफीज का अर्धशतक Today Sports News

6,6,6… लास्ट ओवर में पाकिस्तान ने कूटा, इंग्लैंड को दिया 161 का लक्ष्य, हफीज का अर्धशतक Today Sports News

[ad_1]

England vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का आगाज हो गया है. इस लीग का पहला मैच इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जा रहा है. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस मैच में पाकिस्तान ने स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को नहीं खिलाया. कप्तान मोहम्मद हफीज के अर्धशतक और आमेर यामीन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा है.

पाकिस्तान ने बनाए 160 रन

पाकिस्तान चैंपियंस के लिए ओपनिंग पर कामरान अकमल और शरजील खान बल्लेबाजी करने आए. पाकिस्तान ने शुरुआती दो विकेट 27 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. इस मैच में स्टार खिलाड़ी शोएब मलिक एक रन बनाकर ही आउट हो गए. लेकिन कप्तान मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में हफीज ने 8 चौके मारे.

पाकिस्तान की पारी 150 रनों के अंदर समेट सकती थी, लेकिन आखिरी ओवर में सोहेल खान और आमेर यामीन की शानदार बल्लेबाजी ने 22 रन जोड़ दिए. 20वें ओवर की पहली गेंद पर सोहेल खान ने छक्का जड़ा. वहीं तीसरी और चौथी गेंद पर यामीन ने सिक्स मारे और टीम के स्कोर को 160 पर पहुंचा दिया.

इंग्लैंड की धाकड़ गेंदबाजी

इंग्लैंड ने पहली पारी के 19 ओवरों तक मैच को पूरी तरह से अपनी पकड़ में रखा. गेंदबाजों ने पाकिस्तान के 9 विकेट चटका दिए. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रिस ट्रेमलेट और लियम प्लंकेट ने लिए. इन दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं स्टुअर्ट मीकर, रयान साइडबॉटम, जेम्स विंस और दिमित्री मास्करेन्हास ने 1-1 विकेट लिया. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है.

शाहिद अफीरीदी को नहीं खिलाया

पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को नहीं खिलाया. पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन से ये खिलाड़ी बाहर रहा.

यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड्स, लव लाइफ, टोटल नेटवर्थ; जन्मदिन पर इस स्टार क्रिकेटर के बारे में जानें सबकुछ

[ad_2]
6,6,6… लास्ट ओवर में पाकिस्तान ने कूटा, इंग्लैंड को दिया 161 का लक्ष्य, हफीज का अर्धशतक

एक, दो या तीन नहीं, वेस्टइंडीज के 5 क्रिकेटर जल्द ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में ‘कप्तान’ भी Today Sports News

एक, दो या तीन नहीं, वेस्टइंडीज के 5 क्रिकेटर जल्द ले सकते हैं संन्यास, लिस्ट में ‘कप्तान’ भी Today Sports News

Iran says Europeans have no grounds to trigger sanctions snapback Today World News

Iran says Europeans have no grounds to trigger sanctions snapback Today World News