[ad_1]
गोल्डन टेंपल पहुंचे विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा।
अमृतसर में गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की मिल रही धमकियों को लेकर पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला है। बाजवा शुक्रवार को गोल्डन टेंपल में नतमस्तक होने पहुंचे थे, जहां कांग्
.
बाजवा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश और दुनिया में भाईचारे का संदेश देने वाले पवित्र स्थल गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी विफलता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास गृह मंत्रालय भी है, ऐसे में उन्हें खुद अमृतसर आकर हालात का जायजा लेना चाहिए था। एक विधायक का आना और मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के आने में अंतर होता है। अगर मुख्यमंत्री या डीजीपी यहां आकर जनता को भरोसा दिलाते, तो पंजाब की जनता को भी लगता कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। लेकिन दुर्भाग्य से यहां कोई नहीं पहुंचा।
सीएम को 30-35 मिनट नहीं मिले
बाजवा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि भगवंत मान पूरे देश में हेलिकॉप्टर लेकर घूमते हैं, लेकिन उन्हें अमृतसर आने के लिए 30–35 मिनट नहीं मिले। उन्होंने यह भी कहा कि धमकी देने वालों के पीछे कौन है, क्या कोई विदेशी तत्व हैं या देश के भीतर से ही ऐसा किया जा रहा है, इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए।
बाजवा ने केंद्र और पंजाब की सभी सुरक्षा एजेंसियों से मिलकर इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की अपील की है।
[ad_2]
गोल्डन टेंपल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा: पंजाब सरकार को घेरा; बोले- मुख्यमंत्री को मौके पर खुद आना चाहिए था – Amritsar News