[ad_1]
Last Updated:
Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बच्चे के जन्म के दो दिन बाद ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच …और पढ़ें
29 जुलाई से होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन का प्रीमियर.
हाइलाइट्स
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन देगा दस्तक.
- शो में तुलसी के किरदार में होगी स्मृति ईरानी की वापसी.
- स्मृति ईरानी ने बताया शो की शूटिंग करने क अनुभव.
बच्चे के जन्म के 2 दिन पर शूट पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी
सेट और अस्पताल की दूरी का रखा ख्याल
टीआरपी पर नहीं था टीम का फोकस
स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि टीआरपी कभी भी फोकस नहीं था, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाले शोज में से एक था. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह मायने रखता था कि ओह, उसने (राइटर ने) क्या लिखा है और आप स्क्रीन पर क्या कर सकते हैं. यही हमारी पूरी चाहत, महत्वाकांक्षा और वह भावना थी, जो हम सभी को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ाती थी. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जून को रात 10:30 बजे प्रीमियर होने जा रहा है.
[ad_2]
‘हमने सेट और अस्पताल के बीच…’, बच्चे को दिया जन्म, फिर 2 दिन बाद ही शूटिंग पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी