in

‘हमने सेट और अस्पताल के बीच…’, बच्चे को दिया जन्म, फिर 2 दिन बाद ही शूटिंग पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी Latest Entertainment News

‘हमने सेट और अस्पताल के बीच…’, बच्चे को दिया जन्म, फिर 2 दिन बाद ही शूटिंग पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह बच्चे के जन्म के दो दिन बाद ही शूटिंग के लिए सेट पर पहुंच …और पढ़ें

29 जुलाई से होगा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के नए सीजन का प्रीमियर.

हाइलाइट्स

  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन देगा दस्तक.
  • शो में तुलसी के किरदार में होगी स्मृति ईरानी की वापसी.
  • स्मृति ईरानी ने बताया शो की शूटिंग करने क अनुभव.
नई दिल्ली. स्मृति ईरानी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन आ रहा है. एकता कपूर के इस शो का दर्शक बेसब्री से इंताज कर रहे हैं. टीआरपी लिस्ट में भी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ नंबर 1 रहा है. अब शो का नया सीजन यानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रीमियर अगले कुछ दिनों में स्टार प्लस पर होने वाला है. इस बीच तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने बताया कि बच्चे को जन्म देने के दो दिन बाद ही वह शूटिंग के लिए पहुंची थीं.

हाल ही में एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने बताया कि 8 साल तक चलने वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि उनके लिए एक जुनून भरा प्रोजेक्ट था. स्मृति ने कहा, ‘अगर आप आज किसी भी महिला से कहें कि वो बच्चे के जन्म के 2 दिन बाद काम पर आ जाए, तो वो सोचेगी आप पागल हो क्या?’

बच्चे के जन्म के 2 दिन पर शूट पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी

प्रोड्यूसर एकता कपूर इन दिनों शो के रीबूट की तैयारी भी कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (स्मृति) इकलौती थीं जो बच्चे के जन्म के दो दिन बाद ही सेट पर आ गई थीं, क्योंकि उन्हें पता था कि टेलीकास्ट तय समय पर करना जरूरी है और यह उनके बिना नहीं हो सकता था.’ स्मृति ईरानी कहा, ‘इससे फर्क नहीं पड़ता था कि मेरा जेंडर क्या है. प्रोडक्शन हाउस के लिए यह मायने रखता था कि आप एक एक्टर के तौर पर क्या डिलीवर करते हैं. आपकी प्रतिभा की असली पहचान क्या है? उसी के आधार पर आपको सैलरी मिलेगी.’

सेट और अस्पताल की दूरी का रखा ख्याल

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के शुरुआती समय में स्मृति ईरानी 2 बच्चों की मां बनी थीं. उन्होंने याद करते हुए बताया कि टीम ने उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सेट और अस्पताल के बीच की दूरी का ध्यान रखा था. उन्होंने कहा, ‘हमने सच में सेट और अस्पताल के बीच की दूरी नापी थी, ताकि यह पता चल सके कि इमरजेंसी में वहां कितनी जल्दी पहुंचा जा सकता है.’

टीआरपी पर नहीं था टीम का फोकस

स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि टीआरपी कभी भी फोकस नहीं था, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाले शोज में से एक था. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह मायने रखता था कि ओह, उसने (राइटर ने) क्या लिखा है और आप स्क्रीन पर क्या कर सकते हैं. यही हमारी पूरी चाहत, महत्वाकांक्षा और वह भावना थी, जो हम सभी को एक साथ जोड़कर आगे बढ़ाती थी. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नया सीजन 29 जून को रात 10:30 बजे प्रीमियर होने जा रहा है.

homeentertainment

बच्चे को दिया जन्म, फिर 2 दिन बाद ही सेट पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी

[ad_2]
‘हमने सेट और अस्पताल के बीच…’, बच्चे को दिया जन्म, फिर 2 दिन बाद ही शूटिंग पर पहुंच गई थीं स्मृति ईरानी

Brazil’s former President Bolsonaro ordered to wear electronic ankle monitor Today World News

Brazil’s former President Bolsonaro ordered to wear electronic ankle monitor Today World News

टीम इंडिया की शिकायत पर ‘एक्शन’, इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली ड्यूक गेंद की होगी जांच; जानें Today Sports News

टीम इंडिया की शिकायत पर ‘एक्शन’, इंग्लैंड में इस्तेमाल होने वाली ड्यूक गेंद की होगी जांच; जानें Today Sports News