[ad_1]
Cloudy Urine Causes: क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका यूरीन साफ और हल्के पीले रंग का नहीं होकर सफेद या बादलदार दिख रहा है? ऐसा होने पर हम अक्सर मानते हैं कि, यूरीन का रंग पानी की मात्रा पर निर्भर करता है, लेकिन जब पेशाब में धुंधलापन या सफेदी लगातार बनी रहती है तो यह शरीर के अंदर चल रही किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा कर सकता है.
डॉ. राजेश कुमार तिवारी के अनुसार, जब यूरीन बादल जैसा दिखाई दे तो यह इंफेक्शन, डिहाइड्रेशन या किसी अन्य बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि, आखिर क्यों बादलदार यूरीन खतरे की घंटी बन सकता है.
ये भी पढ़े- पसीने के बदबू से भी पता लगा सकते हैं बीमारी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
डॉ. तिवारी बताते हैं कि बादल जैसा यूरीन सबसे आम तौर पर UTI के कारण होता है. बैक्टीरिया के कारण यूरिन में पस, व्हाइट ब्लड सेल्स और प्रोटीन आ जाते हैं, जिससे यूरीन का रंग सफेद और धुंधला हो सकता है. इसके साथ पेशाब में जलन, बार-बार पेशाब लगना और पेट के निचले हिस्से में दर्द भी महसूस हो सकता है.
डिहाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी होने पर यूरीन गाढ़ा और कभी-कभी बादलदार नजर आ सकता है. यदि आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो शरीर विषैले तत्वों को पूरी तरह बाहर नहीं निकाल पाता और इसका असर यूरीन के रंग व बनावट पर पड़ता है.
सेमेन
कभी-कभी पुरुषों में सेमेन का कुछ हिस्सा यूरीन के साथ बाहर निकलता है, जिससे यूरीन में दूधिया सफेदी दिखाई देती है. यह स्थिति आमतौर पर सुबह के समय होती है और गंभीर नहीं मानी जाती, लेकिन बार-बार होने पर डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
किडनी स्टोन या किडनी डिजीज
किडनी में पथरी होने पर यूरीन में ब्लड या मिनरल्स मिलकर उसे बादलदार बना सकते हैं. साथ ही अगर किसी को किडनी डिजीज है तो यूरीन में प्रोटीन का लीकेज बढ़ जाता है, जिससे यूरीन सफेद और झागदार दिखता है.
एसटीडी
गोनोरिया और क्लेमाइडिया जैसी यौन संचारित बीमारियों के कारण भी यूरीन में सूजन, सफेदी या बादल जैसी स्थिति आ सकती है. इन बीमारियों का तुरंत इलाज जरूरी होता है.
यूरीन का बादलदार दिखना एक सामान्य बात लग सकती है, लेकिन यह आपके शरीर में छिपी कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज करना समझदारी नहीं है. साफ यूरीन स्वस्थ शरीर की निशानी है और अगर इसमें बदलाव दिखे तो जांच करवाना ही बेहतर विकल्प है.
ये भी पढ़ें: हार्ट से लेकर किडनी तक, ज्यादा नमक खाने से ये चीजें हो सकती हैं खराब
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
[ad_2]
बादल जैसा दिखने वाला यूरीन हो सकता है खतरे की घंटी, जानिए कारण