in

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बिगड़ा शेयर बाजार का मूड, लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी Business News & Hub

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बिगड़ा शेयर बाजार का मूड, लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी Business News & Hub

Stock Market Today: शेयर मार्केट के लिए आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन नेगेटिव रहा. शुक्रवार को कारोबारी सेशन की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70 अंक या 0.08 परसेंट के नुकसान के साथ 82,190 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 13 अंक या 0.05 परसेंट फिसलकर 25,099 पर आ गया. 

निवेशकों में सतर्कता का माहौल 

भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने से पहले निवेशक सतर्कता कर रूख अपनाए हुए हैं. साथ ही निवेशकों के रडार पर एक्सिस बैंक, विप्रो और LTIMindtree जैसी कंपनियां भी हैं, जिन्होंने FY26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन कंपनियों के शेयर पर निवेशक नजरें गड़ाए हुए हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी अब मंदी के दौर में एंट्री ले चुका है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 0.05 परसेंट और 0.02परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. 

कैसा रहा ग्लोबल मार्केट का रूख? 

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो वॉल स्ट्रीट की क्लोजिंग बढ़त के साथ हुई. एसएंडपी 500 में 0.54 परसेंट, डाऊ जोन्स में 0.52 परसेंट और नैस्डेक में 0.74 परसेंट की तेजी देखी गई. जून 2025 में अमेरिका में रिटेल सेल में 0.6 परसेंट का उछाल आया है, जो 0.1 परसेंट के अनुमान से कहीं अधिक है और इसी के साथ रिटेल बिक्री में दो महीने की गिरावट पर ब्रेक लगा. साथ ही अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट ने कहा कि 12 जुलाई को समाप्त सप्ताह में बेरोजगारी दावों की संख्या 7,000 घटकर 2,21,000 रह गई. जबकि इसके 2,35,000 तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया था. इन पॉजिटिव आंकड़ों के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. 

हालांकि, एशियाई मार्केट से मिले-जुले संकेत मिले. ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.69 परसेंट तक चढ़कर एक नए रिकॉर्ड लेवल को छू लिया. हालांकि, जापान के निक्केई में 0.20 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.4 परसेंट गिरा और टॉपिक्स का रूझान भी नेगेटिव रहा. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

पैसा बनाने का मौका! 250 परसेंट डिविडेंट देने जा रही यह कंपनी, जानें कब है रिकॉर्ड डेट


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-started-sluggishly-on-the-last-trading-day-of-the-week-and-sensex-and-nifty-opened-with-a-mark-2981162

सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 पर बंद:  निफ्टी भी 143 अंक लुढ़का; बैंकिंग शेयर्स फिसले, FII की बिकवाली और मुनाफावसूली से यह गिरावट Business News & Hub

सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 81,758 पर बंद: निफ्टी भी 143 अंक लुढ़का; बैंकिंग शेयर्स फिसले, FII की बिकवाली और मुनाफावसूली से यह गिरावट Business News & Hub

Sonipat News: बजरंग पोस्ट पर मोर्चा संभालते हुए बलिदान हो गए थे गांव पिनाना के भीम सिंह Latest Sonipat News

Sonipat News: बजरंग पोस्ट पर मोर्चा संभालते हुए बलिदान हो गए थे गांव पिनाना के भीम सिंह Latest Sonipat News