in

चौथे टेस्ट से पहले भारत का खूंखार गेंदबाज चोटिल, अब मैनचेस्टर में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? Today Sports News

चौथे टेस्ट से पहले भारत का खूंखार गेंदबाज चोटिल, अब मैनचेस्टर में कैसे जीतेगी टीम इंडिया? Today Sports News

[ad_1]

Ind vs Eng Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉलिंग आर्म में चोट लग गई है, जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. भारतीय टीम पहले ही लॉर्ड्स टेस्ट हारकर सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है.

प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट

लॉर्ड्स टेस्ट हारने के दो दिन आराम करने के बाद भारतीय टीम पहली बार गुरुवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान में आई थी. इस दौरान अर्शदीप नेट में गेंदबाजी कर रहे थे. साई सुदर्शन ने अर्शदीप की तरफ गेंद खेली, जिसे रोकने की कोशिश में उनके बाएं हाथ में चोट लग गई. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने अर्शदीप के चोट की पुष्टि की.

डोएशेट ने कहा, ‘गेंदबाजी के दौरान उन्हें गेंद हाथ में लगी. गेंद को रोकने की कोशिश में अर्शदीप के हाथ में चोट लग गई’. असिस्टेंट कोच ने आगे कहा कि ‘हमें देखना होगा कि चोट कितनी गहरी है. मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई है, देखते हैं उसे टांके लगाने की जरुरत है या नहीं. अगले कुछ दिन हमारी आगे की प्लानिंग के लिए अहम होने वाले हैं’.

अर्शदीप को है डेब्यू का इंतजार

अर्शदीप ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, वो लंबे समय से इसके इंतजार में हैं. इस सीरीज में उन्हें मौका मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में दो मुकाबले खेल चुके हैं, वो एक और मैच खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता है. लेकिन अर्शदीप की ये चोट ज्यादा गंभीर होती है तो अर्शदीप को डेब्यू के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. अर्शदीप ने फर्स्ट क्लास में 21 मैच खेले हैं. इस दौरान अर्शदीप ने लगभग 31 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- एक ओवर में कितनी वाइड गेंद फेंक सकता है कोई गेंदबाज? अंपायर क्या लेगा एक्शन? जानें इसका नियम

[ad_2]
चौथे टेस्ट से पहले भारत का खूंखार गेंदबाज चोटिल, अब मैनचेस्टर में कैसे जीतेगी टीम इंडिया?

Chennai Open WTA tournament from Oct 27 Today Sports News

Chennai Open WTA tournament from Oct 27 Today Sports News

Russia says captured villages in three separate areas of Ukraine front Today World News

Russia says captured villages in three separate areas of Ukraine front Today World News