[ad_1]
फोटो नंबर-04हुडा सेक्टर में प्रभात फेरी निकालते संस्था के सदस्य।संवाद
नारनौल। धार्मिक व सामाजिक संस्था प्रभात फेरी संगठन की ओर से रविवार सुबह हुडा सेक्टर एक में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी हुडा सेक्टर से होती हुई वापस यजमान के निवास पर जाकर संपन्न हुई। लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और ठाकुरजी की आरती की।
सर्वप्रथम प्रभात फेरी के मुख्य यजमान योगेश बंसल को परिवार सहित ठाकुर जी का पूजन करवाया गया। प्रभात फेरी संगठन के संस्थापक घनश्याम गर्ग के नेतृत्व में आयोजित की गई। प्रभात फेरी संगठन के वरिष्ठ सदस्य संदीप गोयल ने श्री कृष्ण गोबिंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवाय व राधे राधा नाम संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी का शुभारंभ किया। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान दीपक जैन, हेमंत गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, मंजू गुप्ता, हितेश संघी, निशा गर्ग, अनिल गर्ग, भोपाल गर्ग, गोपाल मित्तल, कमल मित्तल, अजय गुप्ता, सपना गुप्ता, कमल गुप्ता, राकेश बंसल मौजूद रहे।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: प्रभात फेरी के दौरान गूंजे राधा रानी के जयकारे