Free Aadhaar Update: अगर आपके आधार कार्ड में कुछ गलत है और आप उसे सही कराना चाहते हैं तो अभी 14 सितंबर तक आप ये काम फ्री में कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आधार को अपडेट करने में आपसे पैसे चार्ज किये जाएंगे। यूआईडीएआई के नोटिफिकेशन के अनुसार, फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट 14 सितंबर, 2024 है।
फ्री में आधार अपडेट की समय सीमा केवल ऑनलाइन अपडेट पर लागू होती है। यदि आप अपने आधार को आधार सेंटर जा कर अपडेट करते हैं तो इसके लिए आपसे 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा। वहीं न्यूज9लाइव की रिपोर्ट के मुताबिक 14 सितंबर 2024 के बाद ऑनलाइन आधार अपडेट पर आपसे हर एक डिटेल के लिए 25 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।
FREE में हुआ Netflix का जुगाड़, Jio लाया 2 नए प्लान, 168GB डेटा, 84 दिन तक बातें
FREE में आधार अपडेट करने का ये है तरीका
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- यहां ‘My Aadhaar’ पर क्लिक करने के बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Update Your Aadhaar’ पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद आपको ‘Send OTP’ पर क्लिक करना होगा।
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से आप Login कर लें।
- पेज पर आपको अपनी डेमोग्राफिक डीटेल्स मिलेगी जिसमें आप बदलाव कर सकेंगे और ‘Submit Update Request’ पर क्लिक करने से पहले संबंधित डॉक्यूमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) SMS के जरिए मिल जाएगा, जिससे आप रिक्वेस्ट का स्टेटस ट्रैक कर सकें।
Aadhaar Card अपडेट करने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
अन्य आईडी जैसे श्रमिक कार्ड या जन-आधार
बोर्ड मार्कशीट
मैरिज सर्टिफिकेट
राशन कार्ड
FREE में हुआ Netflix का जुगाड़, Jio लाया 2 नए प्लान, 168GB डेटा, 84 दिन तक बातें
Free Aadhaar अपडेट करने के लिए बचें हैं सिर्फ कुछ दिन, इस तारीख के बाद खर्च करने होंगे पैसे