in

समोसे-जलेबी पर कोई हेल्थ वार्निंग लेबल जारी नहीं किया: हेल्थ मिनिस्ट्री ने वायरल दावों का खंडन किया, इन्हें फर्जी और निराधार बताया Business News & Hub

समोसे-जलेबी पर कोई हेल्थ वार्निंग लेबल जारी नहीं किया:  हेल्थ मिनिस्ट्री ने वायरल दावों का खंडन किया, इन्हें फर्जी और निराधार बताया Business News & Hub

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हेल्थ मिनिस्ट्री ने केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स के लिए एक जनरल हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसका उद्देश्य वर्कप्लेस पर हेल्दी फूड चॉइस को बढ़ावा देना है।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार (15 जुलाई) को कहा कि उसने समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे पॉपुलर इंडियन स्नैक्स के लिए कोई वार्निंग लेबल जारी नहीं किया है। मिनिस्ट्री का कहना है कि स्ट्रीट वेंडर्स जो फूड प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं, उन पर लेबल लगाने या उन्हें टारगेट करने के लिए भी कोई कदम नहीं उठाया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि हेल्थ एडवाइजरी में इंडियन स्ट्रीट फूड कल्चर को किसी भी तरह से गलत नहीं बताया गया है। बल्कि, हेल्थ मिनिस्ट्री ने केंद्र सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स के लिए एक जनरल हेल्थ एडवाइजरी जारी की है, जिसका उद्देश्य वर्कप्लेस पर हेल्दी फूड चॉइस को बढ़ावा देना है।

एक दिन पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समोसा, जलेबी और लड्डू जैसे फूड प्रोडक्ट्स पर हेल्थ वार्निंग लेबल जारी करने का निर्देश दिया है। हालांकि, मंत्रालय ने इन मीडिया रिपोर्ट्स को भ्रामक, गलत और निराधार बताया है।

मंत्रालय ने कहा कि यह प्रयास लोगों को खानपान संबंधी बेहतर फैसले लेने में मदद करने के लिए है। ये एडवाइजरी किसी स्पेसिफिक फूड आइटम्स पर फोकस नहीं है, बल्कि एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने के लिए है।

लॉबी-कैंटीन जैसे ऑफिस स्पेस में एजुकेशन बोर्ड लगाने को कहा

मंत्रालय ने एडवाइजरी में लॉबी, कैंटीन, कैफेटेरिया और मीटिंग रूम जैसे ऑफिस स्पेस में एजुकेशन बोर्ड लगाने की बात कही है। मंत्रालय ने कहा कि ये बोर्ड ज्यादा ऑयल, शुगर और फैट वाले फूड प्रोडक्ट्स (पिज्जा, बर्गर, समोसा, वड़ा पाव, कचौरी) के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करेंगे।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई एडवाइजरी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी की गई एडवाइजरी।

बोर्ड्स का उद्देश्य मोटापे से लड़ने के लिए डेली रिमाइंडर देना

इन बोर्ड्स का उद्देश्य ओबेसिटी यानी मोटापे से लड़ने के लिए डेली रिमाइंडर देने का काम करना है। क्योंकि, देश में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है। एडवाइजरी में हेल्थ से जुड़े कई मैसेज भी दिए गए हैं, जैसे- फलों, सब्जियों और कम फैट ऑप्शन वाले हेल्दी मील को बढ़ावा देना, फिजिकल एक्टिविटी को अपनाने के सुझाव, सीढ़ियों के यूज को प्रोत्साहित करना, एक्सरसाइज के लिए छोटे ब्रेक का आयोजन करना और पैदल चलने के रास्ते बनाना।

यह पहल नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ नॉन कम्यूकेबल डिजीज (NP-NCD) के अंतर्गत मंत्रालय की प्रमुख पहलों में से एक है। ऑयल और शुगर का ज्यादा सेवन मोटापे, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बीमारियों की बढ़ती दर में प्रमुख हिस्सेदार हैं। इन्हें रोकने के लिए मंत्रालय ने इस पहल की शुरुआत की है।

केंद्र सरकार की तरफ से संचालित सेंट्रल स्कूलों में शक्कर के इस्तेमाल को लेकर जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से संचालित सेंट्रल स्कूलों में शक्कर के इस्तेमाल को लेकर जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं।

क्या पहले भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं?

मई में सीबीएसई ने पूरे भारत में 24,000 से ज्यादा स्कूलों में शुगर बोर्ड्स लगाने के निर्देश दिए थे। इन बोर्ड्स पर एक दिन में कितनी चीनी खानी चाहिए, सामान्य चीजों में कितनी चीनी होती है, स्वस्थ खाने के बेहतर विकल्प जैसी जरूरी जानकारी होगी।

PM मोदी ने कहा था- खाने में तेल और शक्कर घटाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 फरवरी को मन की बात के 119वें एपिसोड में हेल्थ का का जिक्र करते हुए थे कहा था कि एक फिट और स्वस्थ भारत बनने के लिए हमें ओबेसिटी (मोटापा) की समस्या से निपटना ही होगा।

PM ने कहा था कि एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते सालों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।

हाल ही में मोटापे की समस्या पर एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक 44 करोड़ से अधिक भारतीय मोटापे का शिकार होंगे। यह आंकड़ा डरावना है।

इसका मतलब है कि। मोटापे के कारण हर तीन में से एक व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित हो सकता है। मोटापा घातक हो सकता है। हर परिवार में एक व्यक्ति मोटापे का शिकार होगा। यह बड़ा संकट होगा।

इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। ये मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।

ये खबर भी पढ़ें…

आज से रेल टिकट बुकिंग नियमों में बदलाव: ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में आधार OTP जरूरी; टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगेगी

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आज से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार OTP की जरूरत होगी। इसके अलावा बुकिंग के पहले 30 मिनट तक AC और नॉन-AC दोनों क्लास के लिए एजेंट्स को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/samosas-jalebi-health-warning-fake-news-alert-pib-ministry-135453742.html

खाने की हर चीज में नींबू मिलाते हैं आप? जानें ये सेहत के लिए कितना सही Health Updates

खाने की हर चीज में नींबू मिलाते हैं आप? जानें ये सेहत के लिए कितना सही Health Updates

U.K. launched secret scheme to relocate Afghans after data leak, documents show Today World News

U.K. launched secret scheme to relocate Afghans after data leak, documents show Today World News