प्राइवेट स्कूल संघ की तरफ से गांव बास स्थित करतार मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य जगबीर पानू को शहीद का दर्जा देकर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय मदद और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है। प्रधानाचार्य की छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में प्रदेश के निजी स्कूलों की यूनियनों ने बुधवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
Trending Videos
प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में निजी स्कूल संचालक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही प्रदेशभर में शिक्षकों की सुरक्षा निश्चित करने के लिए कानून बनाने, हत्यारोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलने और मिलने, स्कूलों की छुट्टी के दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग करेंगे।
बता दें कि हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीते गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो छात्रों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज होकर दोनों नाबालिग छात्रों ने आवेश में आकर प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।