in

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक-12 जुलाई 2028 से क्रिकेट मैच शुरू होंगे: 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच, अस्थायी स्टेडियम बनाया जा रहा Today Sports News

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक-12 जुलाई 2028 से क्रिकेट मैच शुरू होंगे:  20 और 29 जुलाई को मेडल मैच, अस्थायी स्टेडियम बनाया जा रहा Today Sports News

[ad_1]

लॉस एंजिल्स2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे। जबकि, 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे। टी-20 टूर्नामेंट में ज्यादातर डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे।

14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा। सभी मैच अमेरिकी समय अनुसार सुबह 9 बजे और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे।

सभी मुकाबले फेयर ग्राउंड्स स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। इतना ही नहीं, लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किमी दूर पोंमोना शहर में एक अस्थायी स्‍टेडियम बनाया जाएगा।

इसमें महिला और पुरुष की की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें 180 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर टीम 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे।

लॉस एंजिलिस की मेयर करेन बास ने एक स्टेटमेंट में कहा-

QuoteImage

जब दुनिया इन खेलों के लिए यहां आएगी, तो हम सभी के लिए खेलों की मेजबानी करते हुए हर इलाके को उजागर करेंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि हम एक यादगार विरासत छोड़े।

QuoteImage

क्वालिफिकेशन प्रोसेस नहीं बताया, मेजबान UAS का खेलना तय अब तक 2028 ओलिंपिक के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में अमेरिका का खेलना तय माना जा रहा है, क्योंकि USA को होस्ट होने के नाते मौका मिलेगा। इसका मतलब होगा कि अमेरिका के अलावा पांच और टीमें हिस्सा ले सकेंगी और उन्हें क्वालिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा।

USA ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप होस्ट किया था यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी की थी। ये मुकाबले न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में खेले गए थे। टूर्नामेंट का पहला मैच यही खेला जाएगा था। इतना ही नहीं, भारत और पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच की मेजबानी न्यूयॉर्क ने की थी।

भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था।

भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था।

ओलिंपिक में 128 साल बाद वापसी कर रहा क्रिकेट क्रिकेट ओलिंपिक गेम्स में 128 साल बाद वापसी कर रहा है। 1900 में यह खेल पहली बार ओलिंपिक में शामिल किया गया था। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था। ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। दोनों टीमों के बीच केवल एक ही मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था।

यह फोटो 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट इवेंट की है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।

यह फोटो 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट इवेंट की है। तब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में 2, एशियाड में 3 बार क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली। 2023 एशियन गेम्स में भारत ने मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में अपनी टीमें भेजीं और दोनों में भारत ने गोल्ड मेडल जीता।

————————————–

भारतीय क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारतीय टीम ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली, विमेंस टीम भी पहुंची

भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम किंग चार्ल्स III के साथ फोटो सेशन में।

भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम किंग चार्ल्स III के साथ फोटो सेशन में।

भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। भारत इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। उन्होंने दूसरा (लॉर्ड्स) टेस्ट 22 रन से जीता। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
लॉस एंजिल्स ओलिंपिक-12 जुलाई 2028 से क्रिकेट मैच शुरू होंगे: 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच, अस्थायी स्टेडियम बनाया जा रहा

भारतीय टीम ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली:  विमेंस टीम भी पहुंची; कप्तान गिल बोले- हमें बुलाया यह हमारे लिए सम्मान की बात Today Sports News

भारतीय टीम ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली: विमेंस टीम भी पहुंची; कप्तान गिल बोले- हमें बुलाया यह हमारे लिए सम्मान की बात Today Sports News

चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश:  डीसी बोले – शहर से गलत स्पीड बोर्ड हटाएं, रोड सेफ्टी की मीटिंग में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अवैध टैक्सी स्टैंड पर कार्रवाई के निर्देश: डीसी बोले – शहर से गलत स्पीड बोर्ड हटाएं, रोड सेफ्टी की मीटिंग में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates