सिरसा। बेगू रोड पर स्थित डाॅ. वेद बेनीवाल वाली गली में पेयजल की समस्या से परेशान होकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तीन वार्डों के लोगों ने जमकर नारेबाजी की, क्योंकि कई दिनों से टयूबवेल खराब होने से उन्हें पीने को पानी नहीं मिल रहा था। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के जेई मौके पर पहुंचे और समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
Trending Videos
इसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। बेगू रोड पर स्थित वार्ड नंबर 15, 16 व 17 में ट्यूबवेल के पानी की सप्लाई होती है। कुछ दिनों से मोटर खराब होने के कारण एरिया की डाॅ. वेद बैनीवाल सहित अन्य गलियों में पानी सप्लाई नहीं हो रहा है। इसी से नाराज लोगों ने रविवार को प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि डेढ़ साल से उन्हें पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं।
अधिकारियों को शिकायत देते हैं तो अधिकारी सुनवाई नहीं करते। महज खानापूर्ति कर देते हैं। लंबे समय से समस्या जैसे की तैसे बनी हुई है। मजबूर होकर टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। इस संबंध में वार्ड के पार्षद और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।
इस दौरान मौके पर पहुंचे जन स्वास्थ्य विभाग के जेई हेमंत कुमार ने बताया कि बेगू रोड की गलियों में पानी की सप्लाई ट्यूबवेल से होती है। मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। अब मोटर की मरम्मत हो गई है। क्षेत्र में जल्द ही पेयजल की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: वार्ड के लोग बोले- टयूबवेल खराब, कोई नहीं करता सुनवाई