in

Haryana: प्रतिबंधित पशु मांस का सेवन करने का आरोप, युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पीटा Latest Haryana News

Haryana: प्रतिबंधित पशु मांस का सेवन करने का आरोप, युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पीटा  Latest Haryana News

[ad_1]


मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हरियाणा के चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र के गांव हंसावास खुर्द के समीप बनाई गई झुग्गियों में कथित तौर पर प्रतिबंधित पशु मांस मिलने पर मंगलवार को हंगामा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले युवकों को पिटाई कर डाली और इसके बाद पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर चार महिलाओं समेत 6 लोगों व प्रतिबंधित मांस को सुपुर्द कर दिया। बाढड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

बता दें कि हंसावास खुर्द के समीप डाली गई झुग्गियों में कुछ प्रवासी परिवार रहते हैं। मंगलवार दोपहर कुछ युवक वहां से गुजरे तो उन्होंने वहां बैठी महिलाओं से बर्तनों में रखे मांस को लेकर पूछताछ की।

आरोप है कि उस दौरान महिलाओं ने एक बर्तन में प्रतिबंधित पशु मांस होने की बात कही। उक्त युवकों ने तत्काल यह सूचना गो सेवकों को दी। इसके बाद गो सवकों की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है प्रतिबंधित पशु मांस पकाने वाले दो युवकों की भीड़ ने पिटाई कर डाली।

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। कहा जा रहा है कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने एक बर्तन के मांस को प्रतिबंधित पशु मांस होने की बात कबूल कर ली। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। वहीं, पुलिस टीम झुग्गियों में रहने वाले 6 लोगों को व मांस को अपने साथ थाने ले गई। इसके बाद गो सेवक थाने पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।

दादरी से मांस लाने की बात कबूली

झुग्गियों में रहने वाले युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पशु मांस वो दादरी में रहने वाले एक व्यक्ति से लाए थे। इसके बाद गो सेवकों ने पुलिस से उक्त शख्स पर भी तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने बताया कि मांस करीब तीन-चार दिन पहले उन्होंने पकाया था।

लंबे समय से रह रहे हैं असम निवासी श्रमिक 

हंसावास खुर्द के पूर्व सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि विजय शर्मा ने कहा कि यह श्रमिक लंबे समय से यहां रहे रहे हैं और मंगलवार के प्रकरण से ग्रामीणों को काफी दुख है। उन्होंने बताया कि इन्हें अब गांव में नहीं रहने दिया जाएगा।

लैब में जांच के बाद चलेगा पता

बाढड़ा सहायक थाना प्रभारी जयबीर सिंह पुलिस व पशु चिकित्सक को लेकर मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सकों ने वहां से मांस के सैंपल लिए। इन्हें जांचचे लिए फरीदाबाद लैब में भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति पता चलेगी।

सहायक थाना प्रभारी जयबीर सिंह ने बताया कि घटनाक्रम के तुरंत बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी। वहां से कुछ श्रमिकों व चार दिन पहले पकाए गए मांस को बर्तन सहित कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। -जयबीर सिंह, एसआई एवं सहायक बाढड़ा थाना प्रभारी

[ad_2]
Haryana: प्रतिबंधित पशु मांस का सेवन करने का आरोप, युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पीटा

VIDEO : चरखी दादरी में  प्रतिबंधित पशु मांस का सेवन करने का आरोप, युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पीटा  Latest Haryana News

VIDEO : चरखी दादरी में प्रतिबंधित पशु मांस का सेवन करने का आरोप, युवकों ने झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी लोगों को पीटा Latest Haryana News

Olaf Scholz promises new weapons controls after Germany knife attack Today World News

Olaf Scholz promises new weapons controls after Germany knife attack Today World News