[ad_1]
विनेश फाेगाट को हल भेंट करते कंडेला खाप के लोग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के जींद में ओलंपियन विनेश फोगाट ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा है कि जब से पेरिस से आई हूं हर दिन लोग सम्मान के लिए कहीं न कहीं बुला रहे हैं। इस बारे में आराम से बैठकर सोचूंगी। घर के लोग जो कहेंगे, वही करूंगी। विनेश मंगलवार को खटकड़ टोल पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।
मंगलवार को खटकड़ टोल कमेटी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में विनेश फोगाट का स्वागत किया गया। यहां कार्यक्रम में टोल कमेटी के अलावा आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में विनेश ने कहा कि अभी यह सोचने का समय ही नहीं मिला है कि खेल जारी रखूंगी, या संन्यास लूंगी।
हां, इतना जरूर है कि खेल से जुड़ी जरूर रहूंगी। कहा, इतना कुछ करने के बाद भी मेडल से मैं चूक गई। अभी सदमा भूल नहीं पाई हूं। खेल जारी रखने या फिर अपनी अकादमी खोलने पर जल्द फैसला लूंगी। विनेश ने कहा कि एक खिलाड़ी को ओलंपिक मेडल जीतने के बाद जितना मान सम्मान मिलता है, उससे कहीं ज्यादा सम्मान मुझे मिला है।
कहा, खेलों में बहुत भविष्य है। इससे जुड़ी जरूर रहूंगी। कहा, कुछ लोग कहते थे कि 30 साल के बाद कुश्ती नहीं हो सकती, लेकिन मेरे लिए आयु कोई बाधा नहीं है।
विनेश को भेंट किए चार लाख रुपये
विनेश फोगाट को लोगों ने पैसे देकर सम्मानित किया। लगभग चार लाख रुपये एक थैले में रखकर विनेश को भेंट किए गए। विनेश फोगाट ने कहा कि यह पैसे वह यहां बन रहे किसानों के शहीद स्मारक को देना चाहती हैं। इस पर कमेटी ने कहा कि यह पैसा आपके मान-सम्मान का है। अगर कमेटी को पैसे की जरूरत होगी, तो वह आपसे मदद मांगने के लिए आपके घर आ जाएगी।
[ad_2]