जिला को मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड मिलने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है। लोगों ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर सरकार व प्रशासन का ध्यान जगह-जगह लगे कचरे के ढेरों की ओर खींचा है। सफाई के लिए दिए जाने वाले अवॉर्ड को लेकर लोगों ने शनि मंदिर के सामने लगे कचरे के ढेर पर ट्रॉफी रखकर उसे लालटेन दिखाकर अनोखा प्रदर्शन किया। साथ ही बारिश से शहर के विभिन्न रेलवे अंडरपास में होने वाले जलभराव की याद भी दिलाई।
शहरी विकास मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में 17 जुलाई को सोनीपत को मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड दिया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत कूड़ा मुक्त शहर में सोनीपत को एक स्टार रेटिंग मिली थी। ऐसे में लोगों ने सरकार व प्रशासन का ध्यान स्वच्छता की ओर खींचते हुए कहा कि सरकार एक ओर प्रदेश में सोनीपत को स्वच्छता के नाम पर पहले नंबर पाने के लिए ट्रॉफी प्रदान करेगी, दूसरी तरफ शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं। लोगाें ने शनि मंदिर के पास रेलवे अंडरब्रिज के नीचे दूषित पानी के भराव को लेकर भी रोष जताया। बारिश में यहां जलभराव होने से शहर दो भागों में बंट जाता है।
सोनीपत: शनि मंदिर के पास लगे कचरे के ढेर पर ट्रॉफी रखकर किया प्रदर्शन