[ad_1]
विकेट की खुशी मनाते साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स।
ट्राई सीरीज के पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच डेवाल्ड ब्रेविस ने 17 गेंद पर 41 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। हरारे में सोमवार को जिम्बाब्वे ने 141 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।
जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। वेसले मधेवेरे 1 और विकेटकीपर क्लाइन मदांदे 8 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ब्रायन बेनेट और सिकंदर रजा ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया। बेनेट 30 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान सिकंदर रजा ने फिर फिफ्टी लगाई और रायन बर्ल के साथ मिलकर टीम को 120 रन के पार पहुंचा दिया। बर्ल 29 रन बनाकर आउट हुए। रजा 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने टीम को 141 रन तक पहुंचा दिया। ताशिंगा मुसेकिवा 9 रन बनाकर आउट हुए।

सिकंदर रजा ने फिफ्टी लगाई।
लिंडे को 3 विकेट साउथ अफ्रीका से लेफ्ट आर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे महज 10 रन देकर 3 विकेट लिए। राइट आर्म पेसर लुंगी एगिडी, लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर और लेग स्पिनर काबायोम्जी पीटर ने 1-1 विकेट लिया। कॉर्बिन बॉश और एंडिले सिमेलाने को कोई सफलता नहीं मिली।
हरमन और ब्रेविस ने जीत दिलाई 142 रन के टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका ने 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान रासी वान डर डसन 16 और रीजा हेंड्रिक्स 11 रन बनाकर आउट हो गए। लुहान ड्रे प्रिटोरियस खाता भी नहीं खोल सके। रुबिन हरमन ने फिर डेवाल्ड ब्रेविस के साथ पारी संभाली और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया।
ब्रेविस ने 17 गेंद पर 1 चौका और 5 छक्के लगाकर 41 रन बना दिए। हरमन 37 गेंद पर पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कॉर्बिन बॉश ने 23 और जॉर्ज लिंडे ने 3 रन बनाकर टीम को 16वें ओवर में जीत दिला दी। जिम्बाब्वे से रिचर्ड नगारवा ने 3 और ट्रेवर ग्वांडू ने 2 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने 15.5 ओवर में ही मैच जीत लिया।
दूसरा मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका ने ट्राई सीरीज का पहला टी-20 जीतकर 2 पॉइंट्स हासिल कर लिया। सीरीज का दूसरा मैच 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीज हरारे में ही खेला जाएगा। सीरीज का फाइनल 26 जुलाई को हरारे में ही होगा।
[ad_2]
साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया: ट्राई सीरीज के पहले टी-20 में ब्रेविस ने 41 रन बनाए; लिंडे को 3 विकेट