रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा (1004) की कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को बस अड्डा परिसर में हुई। इसमें डिपो प्रधान मनजीत पहल को राज्य कार्यकारिणी में मुख्य सलाहकार नियुक्त होने पर उनका स्वागत किया गया। साथ ही उनके स्थान पर सर्वसम्मति से राकेश दहिया को डिपो प्रधान व प्रदीप दहिया को उप प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन अनिल बड़ौली ने किया। नवनियुक्त डिपो प्रधान राकेश दहिया ने कर्मचारियों को आश्वासन दिलाया कि वह बिना किसी भेदभाव के निष्ठा और ईमानदारी से कर्मचारी हित में कार्य करेंगे और कर्मचारी हितों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। इस दौरान रामपत गौरड़, योगेश दहिया जमील, कृष्ण, विकास, सोमबीर, नरेश, सतीश, अजय राणा, दिनेश, संदीप, अमित, धर्मेंद्र, दिनेश आंतिल व राजकुमार हुड्डा भी मौजूद रहे।
सोनीपत: मनजीत बने पहले राज्य मुख्य सलाहकार, राकेश दहिया बने डिपो प्रधान