in

हरियाणवी सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग: फाजिलपुरिया का कार से पीछा किया; यूट्यूबर एल्विश के दोस्त, लोकसभा चुनाव लड़ चुके – gurugram News Latest Entertainment News

हरियाणवी सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग:  फाजिलपुरिया का कार से पीछा किया; यूट्यूबर एल्विश के दोस्त, लोकसभा चुनाव लड़ चुके – gurugram News Latest Entertainment News

[ad_1]

राहुल फाजिलपुरिया पर हमले के बाद पहुंची पुलिस और इनसेट में सिंगर की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग की गई है। फाजिलपुरिया पर कार सवार बदमाशों ने पीछा कर गोलियां चलाईं। इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बचे। हमले का पता चलते ही पुलि

.

पुलिस के मुताबिक फाजिलपुरिया अपने गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान जब वे गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) से गुजर रहे थे तो पीछे से टाटा पंच में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। उनकी गाड़ी के करीब पहुंचने के बाद पंच सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जैसे ही फाजिलपुरिया को गोलियों की आवाजें आईं तो उन्होंने कार तेजी से दौड़ा ली।

हमलावर कौन थे और उन्होंने फाजिलपुरिया पर हमला क्यों किया, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इलाके में CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। राहुल फाजिलपुरिया मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त हैं। एल्विश यादव के सांपों के जहर वाले केस में भी फाजिलपुरिया का नाम सामने आया था।

29 मई 2022 को जब पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई तो उनका भी इसी तरह शूटरों ने पीछा करते हुए गोलियां चलाईं थी। हालांकि मूसेवाला ने उनका मुकाबले करने की कोशिश की थी लेकिन शूटर ज्यादा होने की वजह से मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।

एल्विश यादव के साथ सिंगर राहुल फाजिलपुरिया।

राव इंद्रजीत व राज बब्बर के खिलाफ चुनाव लड़ा बता दें कि राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में गुरुग्राम लोकसभा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। उनके मुकाबले भाजपा की तरफ से राव इंद्रजीत और कांग्रेस ने राज बब्बर को चुनाव में उतारा था। यह चुनाव राव इंद्रजीत ने जीता था।

फाजिलपुरिया से ED भी पूछताछ कर चुकी एल्विश यादव के साथ सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में नाम आने के बाद ED ने फाजिलपुरिया पर भी कार्रवाई की थी। जांच एजेंसी ने एल्विश के साथ फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी भी जब्त की थी। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और हरियाणा में की गई थी। फाजिलपुरिया से ED ने पूछताछ भी की थी।

राहुल फाजिलपुरिया ने साल 2024 में लोकसभा चुनाव के नामांकन में यह जानकारी दी थी।

राहुल फाजिलपुरिया ने साल 2024 में लोकसभा चुनाव के नामांकन में यह जानकारी दी थी।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
हरियाणवी सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में फायरिंग: फाजिलपुरिया का कार से पीछा किया; यूट्यूबर एल्विश के दोस्त, लोकसभा चुनाव लड़ चुके – gurugram News

Gujarat tops in production and export of processed potatoes in India Business News & Hub

Gujarat tops in production and export of processed potatoes in India Business News & Hub

अभिरा की शादी से पहले ‘ननद’ ने छोड़ दिया शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट Latest Entertainment News

अभिरा की शादी से पहले ‘ननद’ ने छोड़ दिया शो, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है महाट्विस्ट Latest Entertainment News