[ad_1]
टेक कंपनी वीवो ने आज (14 जुलाई) भारतीय बाजार में नया कॉम्पैक्ट और यूनिक स्मार्टफोन वीवो X200 FE लॉन्च कर दिया है। फोन को गूगल जेमिनी असिस्टेंट, AI कैप्शन, सर्किल-टू-सर्च, लाइव टेक्स्ट, AI डॉक्युमेंट टूल्स, स्मार्ट कॉल असिस्टेंट और AI मैजिक मूव जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ उतारा गया है।
इसके अलावा फोन में 50 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 6.3 इंच का छोटा डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी दी गई है। फोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी कीमत 59,999 रुपए से शुरू होती है। फोन की प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- एम्बर येलो, फ्रॉस्ट ब्लू और लक्स ग्रे के साथ ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स पर अवेलेबल है।

वीवो X200 FE : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | कीमत |
12GB रैम + 256GB स्टोरेज | ₹54,999 |
16GB रैम + 512GB स्टोरेज | ₹59,999 |
वीवो X200 FE: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: वीवो X 200 FE स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.31-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स और रेजोल्यूशन 1216 x 2640 पिक्सल है।
- मेन कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल कैमरा दिया जा रहा है। इसमें मेन कैमरा 50MP सोनी IMX921 के साथ 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है।
- सेल्फी कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X 200 FE में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम : कंपनी ने कंफर्म किया है कि वर्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट मिलेगा, जो एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा।
- बैटरी और चार्जिंग : बैटरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 90W का चार्जर मिलेगा। वीवो लैब रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन में 25.44 घंटे तक युट्यूब और 9.5 गेमिंग का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।
- रैम और स्टोरेज: अपकमिंग वीवो X 200 FE स्मार्टफोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलने की उम्मीद है। भारत मे इसकी कीमत 54,999 रुपए हो सकती है।

[ad_2]
वीवो X200 FE स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹54,999: सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स, 6.3 इंच की स्क्रीन के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा