[ad_1]
पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस पल्लवी राव ने पति से अलग होने की जानकारी देकर हर किसी को चौंका दिया है. पल्लवी अपने पति सूरज राव से शादी के 22 साल बाद अलग हो रही हैं. कपल ने कंफर्म किया है कि वो पिछले दो हफ्तों से अलग रह रहे हैं.
पल्लवी राव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में सेपरेशन को कंफर्म किया है. पल्लवी ने कहा- ‘सूरज और मेरे दो बच्चे हैं. पिछले कुछ सालों से हमारे बीच तालमेल की समस्याएं थीं और अब हमने आखिरकार अलग होने का फैसला कर लिया है. यह एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है.’
क्यों हो रहे हैं अलग
पल्लवी ने आगे कहा- ‘लेकिन कभी-कभी, आपसी सहमति से अलग होना और पीसफुल जिंदगी जीना बेहतर होता है. मैं सूरज का सम्मान करती हूं और हमेशा करूंगी. मैं सूरज की रिस्पेक्ट करती हूं और हमेशा उनके अच्छे की कामना करती हूं.’
बता दें पल्लवी राव बीते 2 दशकों से कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने पांड्या स्टोर, ये झुकी झुकी सी नजर, दिया और बाती हम जैसे कई सुपरहिट शोज में काम किया है. वो शोज में सपोर्टिंग कैरेक्टर निभाती नजर आती हैं.
वहीं सूरज की बात करें तो वो कई टीवी सीरियल्स को डायरेक्ट कर चुके हैं. वो कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ के साथ कोलेबरेट कर चुके हैं. बीते कई सालों में उन्होंने कई टीवी शोज बनाए हैं. इस कपल ने अलगाव से जुड़ी कानूनी कार्यवाही पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है. कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है कि वो तलाक कब फाइल कर रहे हैं.
पल्लवी और सूरज दोनों ही प्रोफेशनली एक्टिव रहने वाले हैं. उनके दोनों बच्चों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. पल्लवी अक्सर अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
[ad_2]
‘पांड्या स्टोर’ फेम पल्लवी राव शादी 22 साल बाद पति से हुई अलग, बताई वजह