[ad_1]
अजय देवगन एक बार फिर ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के साथ फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. इस एडवेंचर कॉमेडी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंड हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन डबल डिजीट में ओपनिंग कर सकती है. हालांकि इसके ऑफिशियल ट्रेलर को मिला-जुला रिव्यू मिला है. इसे देखते हुए ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये 2025 की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनिंग फिल्मों में जगह बनाने से चूक सकती है. चलिए जानते हैं ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के कितने करोड़ से ओपनिंग करने की उम्मीद है.
कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है ‘सन ऑफ सरदार 2’
अजय देवगन स्टारर हिट फिल्म सन ऑफ सरदार साल 2012 में रिलीज हुई थी और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 105.03 करोड़ का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया था. सन ऑफ़ सरदार ने 10 करोड़ की ओपनिंग की थी. वहीं सीक्वल के चलते, कलेक्शन में काफ़ी बढ़ोतरी होनी होनी चाहिए लेकिन 11 जुलाई को रिलीज हुए ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.
हालांकि फिल्म के गानें तो अच्छे हैं लेकिन अब सबकी नज़रें कहानी पर टिकी हैं. ऐसे में कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा बज को देखते हुए ‘ सन ऑफ़ सरदार 2’ के भारत में 10-12 करोड़ रुपये की ओपनिंग करने की उम्मीद है.
सन ऑफ़ सरदार 2 क्या 2025 की टॉप 5 ओपनर में होगी शामिल?
गौरतलब है कि अजय देवगन इससे पहले साल 2025 की टॉप ओपनिंग फिल्मों में जगह बना चुके हैं. दरअसल उकी फिल्म रेड 2 ने 19.71 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी. हालांकि एक्टर की अपकमिंग एडवेंचर कॉमेडी के लिए चीज़ें मुश्किल लग रही हैं. सन ऑफ़ सरदार 2 पहले दिन सितारे ज़मीन पर (10.70 करोड़ रुपये) को पछाड़ सकती है, लेकिन स्काई फ़ोर्स (15.30 करोड़ रुपये) को पछाड़ने के लिए शुरुआती रिव्यू बहुत अच्छी होनी चाहिए. इस हालात में इस फिल्म के साल 2025 की टॉप 5 बॉलीवुड ओपनिंग फ़िल्मों में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है.
2025 की ओपनिंग डे पर खूब कमाई करने वाली फिल्में ये हैं
- छावा- 33.10 करोड़
- सिकंदर- 30.06 करोड़
- हाउसफुल 5-24.35 करोड़
- रेड 2-19.71 करोड़
- स्काई फ़ोर्स- 15.30 करोड़
- सितारे ज़मीन पर-10.70 करोड़
- जाट- 9.62 करोड़
- केसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़
- भूल चूक माफ़- 7.20 करोड़
- देवा- 5.78 करोड़
सन ऑफ़ सरदार 2 स्टार कास्ट
बता दें कि सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विनय कुमार अरोड़ा ने किया है. इस फ़िल्म में अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत और दिवंगत मुकुल देव जैसे कलाकार शामिल हैं. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-कर्ज के चलते डिप्रेशन में थीं पुडुचेरी की मॉडल सेन रेचल, नींद की गोलिया खाकर कर ली सुसाइड
[ad_2]
2025 की टॉप 5 ओपनर्स मे जगह बना पाएगी ‘सन ऑफ सरदार 2’? जानें क्या है प्रीडिक्शन रिपोर्ट