[ad_1]
Elon Musk vs Mark Zuckerberg: आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में जिन दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वो हैं एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग. एक ओर एलन मस्क हैं, जो स्पेस टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ दुनिया को भविष्य की ओर ले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मार्क जुकरबर्ग हैं जिन्होंने सोशल मीडिया की परिभाषा ही बदल दी है. दोनों ही दिग्गज अपने-अपने क्षेत्र के बादशाह माने जाते हैं लेकिन जब बात आती है कमाई की और प्रभाव की तो मुकाबला और दिलचस्प हो जाता है.
Elon Musk
एलन मस्क की पहचान एक इनोवेटर और रिस्क लेने वाले उद्योगपति के रूप में होती है. उनकी कंपनियों में टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक, और हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित xAI शामिल हैं. टेस्ला के शेयरों में तेजी और स्पेसएक्स के बढ़ते मिशनों ने उनकी संपत्ति को जबरदस्त रफ्तार दी है. मस्क की कुल संपत्ति इस समय करीब 230 अरब डॉलर के पार मानी जा रही है जिससे वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार हो चुके हैं. उनका विजन सिर्फ धरती तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बसाने तक के सपने देख रहे हैं.
Mark Zuckerberg
दूसरी ओर, मार्क जुकरबर्ग ने एक कॉलेज प्रोजेक्ट से शुरुआत कर Facebook जैसा ग्लोबल सोशल नेटवर्क तैयार किया जिसने पूरी दुनिया के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ दिया. समय के साथ Instagram और WhatsApp को भी उन्होंने अपने साम्राज्य में शामिल किया और Meta नाम से कंपनी का नया रूप दिया. जुकरबर्ग की संपत्ति भी 150 अरब डॉलर से ज्यादा बताई जाती है लेकिन मेटावर्स में उनके बड़े निवेशों और तकनीकी प्रयोगों ने कभी-कभी उनकी कमाई में उतार-चढ़ाव भी लाया है.
कमाई के मामले में कौन आगे
कमाई के मामले में एलन मस्क साफ तौर पर आगे हैं लेकिन तकनीकी प्रभाव की बात की जाए तो दोनों के अपने-अपने क्षेत्र में बेहद गहरा असर हैं. मस्क जहां भविष्य की तकनीक को गढ़ रहे हैं वहीं जुकरबर्ग लोगों की डिजिटल दिनचर्या का अहम हिस्सा बन चुके हैं. मस्क की तकनीकें जैसे कि सेल्फ-ड्राइविंग कार, रॉकेट लॉन्च और ब्रेन-चिप इम्प्लांट जैसे प्रोजेक्ट उन्हें एक विजनरी के रूप में स्थापित करती हैं जबकि जुकरबर्ग का फोकस डिजिटल कम्युनिकेशन और वर्चुअल रियलिटी पर है.
दोनों की लोकप्रियता भी कमाल की है. एलन मस्क अपने ट्वीट्स और निर्णयों से सुर्खियों में रहते हैं तो जुकरबर्ग अपनी नई टेक्नोलॉजी और ऐप्स के जरिए यूजर्स के बीच बने रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
इस सेल में कौड़ियों के भाव मिल रहे स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट्स! जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
[ad_2]
Elon Musk या Mark Zuckerberg! कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें तकनीकी दुनिया में किसका है दबदबा