अगर आपने ITR File करते वक्त गलत Income दिखाई—चाहे अनजाने में या जानबूझकर—तो आपको भारी जुर्माने के साथ जेल भी हो सकती है! Income Tax Department के पास ऐसे मामलों को पकड़ने के लिए मजबूत सिस्टम और सख्त कानून हैं। Section 270A के तहत कम इनकम दिखाने पर 50% और जानबूझकर गलत जानकारी देने पर 200% जुर्माना लगता है। AIS, Form 26AS, TDS, GST और बैंक डाटा को क्रॉस-चेक करना ज़रूरी है। अगर गलती हो जाए तो Section 139(5) के तहत Updated Return भरकर Penalty से बचा जा सकता है। ITR File करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।
Source: https://www.abplive.com/videos/business/up-to-200-penalty-and-jail-for-wrong-itr-filing-know-section-270a-and-ways-to-avoid-it-2978461