[ad_1]
{“_id”:”68741c12016b80f0b508f339″,”slug”:”a-young-man-died-and-one-injured-in-a-road-accident-karnal-news-c-338-1-kn11013-121293-2025-07-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Karnal News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

– नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर की रिटेनिंग वॉल से बाइक टकराने पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। तरावड़ी नेशनल हाईवे पर शनिवार की शाम को फ्लाईओवर की रिटेनिंग वॉल से टकराकर बाइक सवार उत्तर प्रदेश के मुहावर निवासी गुलशन (19) की मौत हो गई। जबकि उसके साथ सवार जिला मैनपुरी के गांव चिरावर निवासी श्यामबीर (25) घायल हो गया। तरावड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे।
तरावड़ी थाना से पुलिस जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि गुलशन दिल्ली के सेक्टर-3 में एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार को वह अपने मामा श्यामबीर के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ में अपने दूसरे मामा से मिलने के लिए जा रहा था। शाम को जब वह तरावड़ी में फ्लाईओवर पर पहुंचे बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर रिटेनिंग वाॅल से टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका मामा का इलाज चल रहा है। मृतक अविवाहित था। तरावड़ी थाना पुलिस जांच कर रही है।
[ad_2]
Karnal News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल