in

करनाल में फ्लाईओवर रिटेनिंग वॉल से टकराई बाइक: UP निवासी भांजे की मौत, मामा घायल; दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे दोनों – Karnal News Chandigarh News Updates

करनाल में फ्लाईओवर रिटेनिंग वॉल से टकराई बाइक:  UP निवासी भांजे की मौत, मामा घायल; दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे दोनों – Karnal News Chandigarh News Updates

[ad_1]

करनाल के तरावड़ी कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर एक बाइक के फ्लाईओवर की रिटेनिंग वॉल से टकरा गई। इस हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक पर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस

.

पोस्टमॉर्टम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन।

भांजा चंडीगढ़ अपने दूसरे मामा से मिलने जा रहा था जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुलशन (19) निवासी मुहावर, यूपी के रूप में हुई है। वह अविवाहित था और दिल्ली में रहकर सेक्टर-3 स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। शनिवार को गुलशन अपने 25 वर्षीय मामा श्यामबीर निवासी गांव चिरावर, जिला मैनपुरी (यूपी) के साथ बाइक पर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था। गुलशन का दूसरा मामा चंडीगढ़ में रहता है। वह उसी से मिलने जा रहा था।

फ्लाईओवर की रिटेनिंग वाल से टकराई बाइक शनिवार देर शाम जैसे ही दोनों तरावड़ी कस्बे के नजदीक नेशनल हाईवे पर पहुंचे, अचानक फ्लाईओवर की रिटेनिंग वाल से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और पीछे बैठे गुलशन का सिर दीवार से जा टकराया। वह बाइक से नीचे गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक चला रहा मामा श्यामबीर सड़क पर घसीटता चला गया और बुरी तरह जख्मी हो गया।

गुलशन की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस विलाप करती मां।

गुलशन की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम हाउस विलाप करती मां।

हादसे के बाद लोगों ने जुटाई मदद हादसा होते देख आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायल श्यामबीर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया। रात को ही परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई, जिसके बाद वे करनाल पहुंचे।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंपा गया परिजनों को रविवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि गुलशन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
करनाल में फ्लाईओवर रिटेनिंग वॉल से टकराई बाइक: UP निवासी भांजे की मौत, मामा घायल; दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे दोनों – Karnal News

36 साल तक प्रेग्नेंट रहा यह शख्स, पेट से निकले जुड़वा बच्चे! जानें कैसे Health Updates

36 साल तक प्रेग्नेंट रहा यह शख्स, पेट से निकले जुड़वा बच्चे! जानें कैसे Health Updates

टेनिस प्लेयर की क्लोज फ्रेंड का दूसरा VIDEO:  राधिका की हत्या की 4 वजहें बताईं, बोली- पिता ने 3 दिन पहले मारने की प्लानिंग की – gurugram News Today Sports News

टेनिस प्लेयर की क्लोज फ्रेंड का दूसरा VIDEO: राधिका की हत्या की 4 वजहें बताईं, बोली- पिता ने 3 दिन पहले मारने की प्लानिंग की – gurugram News Today Sports News