[ad_1]
खानपुर कोलिया गांव के समीप खेतों में एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। जो खानपुर कोलिया के समीप एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के आरोप लगाए हैं। डेड बॉडी के गले और शरीर पर चोट के भी निशान है। मृतक रमेश के पास दो छोटे बच्चे हैं।
मृतक की पत्नी दामनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी रमेश से फोन पर बात हुई थी और मेने उसको घर पर आने के लिए कहा था। जिसके बाद उसके पति ने उसको कहा था कि वह ठेकेदार से अपना हिसाब करवा कर घर आ रहा है।
इसके बाद उसके पति ने उसका फोन नहीं उठाया और उसके फोन से पुलिस वालों ने फोन करके बताया कि उसके पति की मौत हो गई है और उसका शव खेतों से बरामद हुआ है। जिसके बाद वह आज यहां कुरुक्षेत्र पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उनको ठेकेदार पर शक है और वह पुलिस से उचित कानूनी कार्यवाही की मांग करते।
मृतक के मामा नवीन कुमार ने बताया कि उसके भांजे रमेश की हत्या की गई है। और ठेकेदार नहीं उसके भांजे की हत्या की है उन्होंने कहा कि रमेश के शरीर पर कई जगह पर चोट के निशान भी हैं। और गले पर भी निशान है। इसलिए उनको शक है कि उसके भांजे की हत्या ठेकेदार ने की है।
मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गांव खानपुर कोलिया के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति के परिजनों की शिकायत पर आगामी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के आरोप लगाए हैं।
[ad_2]
कुरुक्षेत्र के खानपुर कोलिया गांव के समीप खेतों में मिला एक व्यक्ति का शव, परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या के लगाए आरोप