in

रेलवे सभी 74 हजार कोच में CCTV कैमरे लगाएगी: 15 हजार इंजनों में भी लगेंगे; संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए AI का इस्तेमाल होगा Business News & Hub

रेलवे सभी 74 हजार कोच में CCTV कैमरे लगाएगी:  15 हजार इंजनों में भी लगेंगे; संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए AI का इस्तेमाल होगा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Indian Railways To Install CCTV Cameras In All 74,000 Coaches And 15,000 Locomotives For Enhanced Security

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।  

भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का ऐलान किया है ।

यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।

इस प्रोजेक्ट का नॉर्दर्न रेलवे में ट्रायल हो चुका है। यात्रियों और रेलवे स्टाफ से मिले प्रोजेक्ट के रिस्पॉन्स के बाद इसे देशभर में लागू किया जा रहा है।

रेलवे हर कोच में 4 डोम टाइप CCTV कैमरे लगाएगी। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे होंगे। इसके अलावा हर इंजन में 6 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड में होगी।

रेलवे अपने सभी डिब्बों में इस तरह के डोम टाइप CCTV कैमरे लगाएगी।

रेलवे अपने सभी डिब्बों में इस तरह के डोम टाइप CCTV कैमरे लगाएगी।

क्वालिटी फुटेज के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कैमरे लगेंगे

इंजन में लोको के हर कैबिन (फ्रंट और रियर) में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे।

ये कैमरे STQC (स्टैंडराइजेशन टेस्टिंग एंड क्वालिटी) सर्टिफाइड और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले होंगे, ताकि 100 kmph से ज्यादा स्पीड और कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी फुटेज मिले।

सिर्फ कॉमन एरिया में लगेंगे कैमरे

रेलवे यात्रियों की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सिर्फ डोर के पास कॉमन एरिया में कैमरे लगाएगी। इसके आवला अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि CCTV फुटेज की क्वालिटी और डेटा सिक्योरिटी पर कोई समझौता न हो।

CCTV डेटा में AI का इस्तेमाल होगा

रेलवे, इंडिया AI मिशन के साथ मिलकर CCTV डेटा पर AI का इस्तेमाल भी करेगा, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान और आसान हो जाएगी।

इससे ट्रेनों में चोरी, छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर अब कड़ी नजर रखी जा सकेगी। रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी अब सख्त कार्रवाई संभव होगी।

…………………………………………………..

रेलवे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

भारतीय रेलवे का नया एप ‘रेलवन’ लॉन्च: IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे; PNR और ट्रेन स्टेटस जैसी सुविधा भी मिलेगी

भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप ‘रेलवन’ लॉन्च किया। यह एप सभी पैसेंजर सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर सारी सुविधा देने के उद्देश्य से लाया गया है। IRCTC रिजर्व्ड, अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्टेटस, कोच पोजीशन, रेल मदद और ट्रैवल फीडबैक को ट्रैक करना इस तरह की सारी सुविधा इस एप में मिलेंगी। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/railways-will-install-cctv-cameras-in-74-thousand-coaches-135438785.html

IND vs ENG Test Day 4: Siraj strikes twice, England 98/4 at lunch  Today Sports News

IND vs ENG Test Day 4: Siraj strikes twice, England 98/4 at lunch Today Sports News

इनकम टैक्स रिफंड 11 साल में 474% बढ़ा:  2024-25 में ₹4.77 लाख करोड़ रिफंड किए गए, 2013-14 में यह आंकड़ा ₹83 हजार करोड़ था Business News & Hub

इनकम टैक्स रिफंड 11 साल में 474% बढ़ा: 2024-25 में ₹4.77 लाख करोड़ रिफंड किए गए, 2013-14 में यह आंकड़ा ₹83 हजार करोड़ था Business News & Hub