in

हरियाणा में पत्नी का किडनैपर पति गिरफ्तार: ससुर को फोन कर कहा था- तेरी बेटी ले जा रहा, रोक सको तो रोक लो; लव मैरिज की थी – Faridabad News Chandigarh News Updates

हरियाणा में पत्नी का किडनैपर पति गिरफ्तार:  ससुर को फोन कर कहा था- तेरी बेटी ले जा रहा, रोक सको तो रोक लो; लव मैरिज की थी – Faridabad News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति लखन।

हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को पुलिस ने पत्नी का अपहरण करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। पति पर आरोप है कि वह जॉब से लौट रही अपनी पत्नी को 3 दोस्तों के साथ मिलकर उठा ले गया था, क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। आरोपी ने ससुर को फोन कर यह भी

.

दोनों ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। फिर शादी को ही गलत ठहराकर पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी और पिस्टल भी बरामद की है। इससे पहले पुलिस पति के सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बैंक में नौकरी करती है पत्नी जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी की रहने वाली मनीषा फरीदाबाद के सेक्टर-16 में बैंक में नौकरी करती है। उसकी होडल के भुलवाना गांव के रहने वाले लखन के साथ करीब साल पहले आर्य समाज मंदिर, गाजियाबाद में शादी हुई थी। इन दोनों ने लव मैरिज की थी।

सहकर्मी के साथ घर लौटते समय रास्ता रोका पुलिस के मुताबिक, 27 जून की शाम 7 बजे मनीषा स्कूटी पर सवार होकर अपने एक सहकर्मी के साथ बैंक से घर लौट रही थी। इसी दौरान लखन ने वैगनआर गाड़ी से मनीषा की स्कूटी को ओवरटेक किया और गाड़ी आगे लगाकर उसकी स्कूटी रोक दी।

पति समेत 4 लोग मनीषा को उठा ले गए इसके बाद कार से लखन समेत 4 लोग निकले। उन्होंने मनीषा को पकड़ा और कार में खींचा। जब मनीषा को बचाने के लिए उसका सहकर्मी सुनील बीच में आया तो लखन और उसके दोस्तों ने उसे पीट दिया। इससे सुनील अलग हो गया और सभी आरोपी मनीषा को उठा ले गए।

पत्नी के पिता को फोन पर सूचना दी यह वारदात दिल्ली-मथुरा नेशनल हाईवे पर बाटा मेट्रो स्टेशन, हनुमान मंदिर के ठीक सामने हुई थी। इसके बाद लखन ने मनीषा के पिता शैलेष कुमार को फोन कर इसके बारे में सूचना दी। उसने कहा कि आपकी बेटी को ले जा रहा हूं। रोक सको तो रोक लो।

लोकेशन ट्रेस कर पुलिस पहुंची, पत्नी को बरामद किया इसकी जानकारी शैलेष कुमार ने फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और आरोपी पति लखन की लोकेशन पता की। इस दौरान पति की लोकेशन उत्तर प्रदेश में मथुरा शहर में मिली। इसके आधार पर पुलिस ने 28 जून को दबिश दी और मथुरा के एक होटल से मनीषा को बरामद कर लिया। उसके साथ एक आरोपी सुमित भी पकड़ा गया। हालांकि, लखन और उसके 2 साथी फरार होने में कामयाब रहे। इसके बाद से ही पुलिस को बाकी आरोपियों की तलाश थी।

युवती के पिता ने ये 3 बातें बताईं…

  1. मनीषा के पिता शैलेष ने बताया है कि शादी के कुछ समय बाद ही लखन और मनीषा का झगड़ा हो गया था। मनीषा और लखन दोनों ट्यूशन के दौरान मिले थे। इसी दौरान दोनों के बीच रिश्ता बना और गुपचुप तरीके से भागकर दोनों ने शादी कर ली।
  2. शैलेष ने कहा- मनीषा ने मुझे शादी के कुछ दिन बाद ही फोन कर बताया था कि उसकी शादी गलत तरीके से हुई है। उसने बताया कि मुझसे बिना बताए शादी के कागजों पर साइन करवा लिए गए। इसके बाद मैंने मनीषा को घर बुला लिया। तब से वह हमारे साथ ही रह रही थी।
  3. मनीषा के पिता ने कहा कि लखन उसे बार-बार साथ चलकर रहने के लिए मजबूर कर रहा था। बेटी का लखन से पीछा छुड़ाने के लिए तलाक का केस कर दिया था। वह केस अभी चल रहा है। मनीषा लखन के साथ नहीं रहना चाहती है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा वहीं, रविवार को सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपी पति लखन को होडल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

[ad_2]
हरियाणा में पत्नी का किडनैपर पति गिरफ्तार: ससुर को फोन कर कहा था- तेरी बेटी ले जा रहा, रोक सको तो रोक लो; लव मैरिज की थी – Faridabad News

Indian Bank hands over sanction letters worth ₹1,011 cr to over 3,000 women Business News & Hub

Indian Bank hands over sanction letters worth ₹1,011 cr to over 3,000 women Business News & Hub

अनु मलिक के मीटू मामले पर बोले भतीजे अमाल मलिक:  कहा- इतने लोगों ने आरोप लगाया कुछ तो सच्चाई जरूरी होगी, आग होती है तभी धुआं होता है Latest Entertainment News

अनु मलिक के मीटू मामले पर बोले भतीजे अमाल मलिक: कहा- इतने लोगों ने आरोप लगाया कुछ तो सच्चाई जरूरी होगी, आग होती है तभी धुआं होता है Latest Entertainment News