in

Mahendragarh-Narnaul News: ग्रामीण रूट पर तीन दिन से राज्य परिवहन विभाग की चार बसें बंद haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: ग्रामीण रूट पर तीन दिन से राज्य परिवहन विभाग की चार बसें बंद  haryanacircle.com



फोटो संख्या:77- महेंद्रगढ़ बस स्टैंड खड़ी राज्य परिवाहन विभाग की बस–संवाद

महेंद्रगढ़। बवानियां रूट पर चार राज्य परिवहन विभाग की बसें नहीं चलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर दो नारनौल व दो रेवाड़ी डिपो की बसे आवागमन करती हैं। तीन बसें नहीं पिछले तीन दिनों से नहीं चल रही हैं। ग्रामीण व सामाजिक संगठनों ने सोमवार को रोडवेज महाप्रंबधक नारनौल व रेवाड़ी डिपो, डीजी चंडीगढ़ को शिकायत भेजी है।

Trending Videos

समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग नारनौल डिपो की बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से सुबह 7:30 बजे, 9 बजे रवाना होने वाली नारनौल डिपो की बस पिछले तीन दिन से बंद हैं। वहीं रेवाड़ी डिपो की महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से सुबह 6:40 बजे चलने वाली बस सोमवार को नहीं चलाई गई। ये तीनों बसें महेंद्रगढ़ से वाया बवानियां, भोजावास, गोमला, नांगल मोहनपुर, भैरू का बांस, कुंड, रेवाड़ी तक जाती हैं। जो चार विधानसभा क्षेत्र के 25 गांवों को लोगों को लाभ पहुंचाती हैं। रेवाड़ी डिपो की महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से सुबह सात बजे चलकर वाया डुलाना, मेघनवास चौक, बवानियां, गागड़वास, बचीनी, कनीना, कोसली चलने वाली बस भी तीन दिन से बंद है। उन्होंने बताया कि इस रूट पर यातायात के निजी वाहन भी नहीं चलते हैं। ग्रामीणों ने रेवाड़ी व नारनौल डिपो के महा प्रबंधकों से मांग की है कि इस रूट पर चलने वाली बसों को प्रतिदिन चलाया जाए।


Mahendragarh-Narnaul News: ग्रामीण रूट पर तीन दिन से राज्य परिवहन विभाग की चार बसें बंद

Mahendragarh-Narnaul News: अवकाश के दिन खुला स्कूल, स्पष्टीकरण मांगा  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: अवकाश के दिन खुला स्कूल, स्पष्टीकरण मांगा haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: आंबेडकर भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: आंबेडकर भवन में पुस्तकालय का उद्घाटन haryanacircle.com