[ad_1]
क्षेत्र के पौली गांव के पास 7 जुलाई को ज्वेलर के साथ हुई मारपीट और लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। लूट की वारदात की साजिश में दुकान पर काम करने वाला कारीगर और ज्वेलर के जानकार भी शामिल हैं। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है ताकि लूट किए गए गहनों की बरामदगी हो सके। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई है तो उन्होंने बताया कि इस वारदात में दुकान में काम करने वाला कारीगर और दो दुकानदार के परिचित भी साजिश में शामिल हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।
[ad_2]