[ad_1]
बारह क्वार्टर के निवासी किशोर गणेश की मौत मामले में नागरिक अस्पताल में चल रहे धरने पर शनिवार को उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधायक चंद्रप्रकाश, सांसद जयप्रकाश पहुंचे। सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हम पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। मृतक के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस मामले को विधानसभा व संसद में भी उठाएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक भी इस मामले को पहुंचाएंगे।
गणेश की मौत मामले में चल रहे धरने के पांचवे सामाजिक संगठनाें के सदस्य सुबह 10 बजे धरने पर बैठे।शाम करीब साढ़े चार बजे कांग्रेस के दो विधायक व सांसद धरना स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए सांसद जयप्रकाश ने कहा कि हमने परिवार को न्याय के लिए प्रशासन का पांच दिन तक इंतजार किया। मैं मुख्यमंत्री से सीधे तौर पर कहता हूं कि धरने पर बैठे इन लोगों की मांगों को सुनकर इनका समाधान करो।
[ad_2]
हिसार: गणेश मौत मामले की हो न्यायिक जांच, परिवार को मिले न्याय: सांसद जयप्रकाश