in

Rewari News: राष्ट्रीय लोक अदालत… 19293 मामले निपटे, 6.80 करोड़ राशि का समझौता कराया Latest Haryana News

Rewari News: राष्ट्रीय लोक अदालत… 19293 मामले निपटे, 6.80 करोड़ राशि का समझौता कराया  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित वर्मा की देखरेख में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 19293 मामले निपटे और 6.80 करोड़ राशि का समझौता कराया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर रेवाड़ी, उपमंडल न्यायालय बावल और उपमंडल न्यायालय कोसली में आयोजित की गई। वकीलों के विरोध के बाद भी राष्ट्रीय लोक अदालत में 19 हजार 293 मामलों का निपटारा किया गया।

6 करोड़ 80 लाख 921 रुपये की राशि का समझौता करवाया गया। लोक अदालत में स्थायी लोक अदालत एवं उपभोक्ता अदालत में कुल 238 मामलों का निपटारा किया गया, जिनमें 15 लाख 28 हजार 324 रुपये की राशि का समझौता सहमति से किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व आयोजित प्री-लोक अदालतों में कुल 3,395 मामलों का निपटारा किया गया। 14,597 मामलों का समाधान प्री-लिटिगेटिव स्तर पर किया गया।

रेवाड़ी, बावल एवं कोसली में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,301 मामलों का समाधान किया गया। रेवाड़ी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सौरभ कुमार, अतिरिक्त प्रिंसिपल जज प्रदीप चौधरी, सिविल जज अर्चना, आकाश सरोहा व मिताली अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित लोक अदालत की बेंचों में मामलों का समाधान किया गया।

उपमंडल न्यायालय बावल में सिविल जज आलोक आनंद तथा कोसली में सिविल जज निशा की अध्यक्षता में लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें चेक बाउंस, दीवानी, मोटर वाहन चालान, बैंक रिकवरी, पारिवारिक विवादों एवं अन्य प्रकार के मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया।

[ad_2]
Rewari News: राष्ट्रीय लोक अदालत… 19293 मामले निपटे, 6.80 करोड़ राशि का समझौता कराया

अब अपराध में नंबर-1 बन गया प्रदेश : दिग्विजय चौटाला  haryanacircle.com

अब अपराध में नंबर-1 बन गया प्रदेश : दिग्विजय चौटाला haryanacircle.com

Rewari News: अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण आज करेंगे पैदल मार्च  Latest Haryana News

Rewari News: अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण आज करेंगे पैदल मार्च Latest Haryana News